'आतंकी कर सकते हैं सोतीगंज से चोरी के वाहनों का प्रयोग'

सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान को लेकर सासद राजेंद्र अग्रवाल गंभीर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:00 AM (IST)
'आतंकी कर सकते हैं सोतीगंज से चोरी के वाहनों का प्रयोग'
'आतंकी कर सकते हैं सोतीगंज से चोरी के वाहनों का प्रयोग'

मेरठ, जेएनएन। सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान को लेकर सासद राजेंद्र अग्रवाल गंभीर हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान से पूरे देश में मेरठ की बदनामी हो रही है। आतंकी भी सोतीगंज से चोरी के वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे में वाहन कटान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा सासद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है, वह तीन बार लोकसभा में गृहमंत्री और रक्षामंत्री के सामने भी सोतीगंज में वाहनों का कटान रुकवाने की माग उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने अखबारों में प्रकाशित खबरों का भी उल्लेख किया है। सोतीगंज के तीन प्रमुख चोर इरफान उर्फ राहुल काला, मोहसिन और मन्नू कबाड़ी का जिक्र करते हुए कहा है कि ये चोरी के वाहनों का कटान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कबाड़ियों को वाहन चोरी की मामूली धाराओं में जेल भेज दिया जाता है। जेल से छूटकर वे दोबारा वाहन कटान करने लगते हैं।

दूसरे राज्यों की पुलिस डालती है दबिश

सोतीगंज पूरे देश में बदनाम है। आए दिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों की पुलिस वाहन चोरों की धरपकड़ को दबिश डालती है। हाल में नोएडा के एक अफसर की फा‌र्च्यूनर कार चोरी हो गई थी। दबाव बनने पर हापुड़ में लावारिस हालत में बरामद की गई थी।

chat bot
आपका साथी