आज 21100 को कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज देने का लक्ष्य

कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को चलने वाले मेगा टीकाकरण अभियान में एक लाख 20 हजार डोज लगाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। करीब 42 इकाइयों के तहत कुल लक्ष्य को बांटा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:30 AM (IST)
आज 21100 को कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज देने का लक्ष्य
आज 21100 को कोरोनारोधी टीका की दूसरी डोज देने का लक्ष्य

मेरठ, जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को चलने वाले मेगा टीकाकरण अभियान में एक लाख 20 हजार डोज लगाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। करीब 42 इकाइयों के तहत कुल लक्ष्य को बांटा गया है। इनमें से 11 में पांच हजार से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को दूसरे डोज के बकाया लाभार्थियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसमें 82 केंद्रों के तहत 21100 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि मेगा टीकाकरण में अधिक से अधिक लक्ष्य को पाने के लिए क्षेत्र के सभी 12 सीएचसी, 33 पीएचसी व 26 हेल्थ पोस्ट के अंतर्गत ज्यादा से ज्याद टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। वहीं शनिवार के टीकाकरण अभियान को लेकर बताया कि 82 केंद्रों में से शहरी क्षेत्र में 42 केंद्रों पर टीकाकरण होगा व ग्रामीण क्षेत्रों में 40 पर टीकाकरण होगा। इनमें 54 केंद्रों पर कोविशील्ड व शेष पर कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, शुक्रवार को चले टीकाकरण अभियान में कुल 15550 को टीका लगा। शहरी क्षेत्र में कुल 6111 को टीका लगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 9439 ने टीका लगवाया। भाजपा अग्रसेन मंडल शिविर लगाकर बनाएगा आयुष्मान कार्ड

मेरठ: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(पीएम-जेएवाई) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभाíथयों को योजना का लाभ देने भाजपा अग्रसेन मंडल आज पहला शिविर वार्ड संख्या 35 के गुरुद्वारा सचखंड गुरु नानक नगर मे लगाएगा। जहां पात्र लाभार्थी सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक निश्शुल्क कार्ड बनवा सकते हैं। दूसरा शिविर 26 सितंबर को गुप्ता कालोनी गली नंबर तीन शिव मंदिर पर लगाया जाएगा।-जासं

chat bot
आपका साथी