कामयाबी के लिए ज्ञान के साथ जुनून चाहिए

आज के समय में कामयाब होने के लिए केवल ज्ञान ही काफी नहीं है अगर आप कामयाब इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके पास ज्ञान के साथ जोश जुनून और जज्बा होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:05 AM (IST)
कामयाबी के लिए ज्ञान के साथ जुनून चाहिए
कामयाबी के लिए ज्ञान के साथ जुनून चाहिए

मेरठ, जेएनएन। आज के समय में कामयाब होने के लिए केवल ज्ञान ही काफी नहीं है, अगर आप कामयाब इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके पास ज्ञान के साथ जोश, जुनून और जज्बा होना चाहिए। मंगलवार को अतिथि भवन में एसआरएम व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पाथवे सेमिनार में छात्रों में यही जोश जगाने की कोशिश की गई। एसआरएम ग्रुप के विभिन्न कैंपस से आए विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को करियर की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन में सफलता का मूल मंत्र है गति, आगे बढ़ना। हमें लक्ष्य पर निरंतर रहकर साधना करना जरूरी है। माडरेटर दीपक कपूर ने कपिल देव के 1983 व‌र्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा कि उनको अपने ऊपर 100 प्रतिशत विश्वास था। उसी विश्वास से भारत ने व‌र्ल्ड कप जीता था। इसलिए खुद पर विश्वास करने वाले ही सफल होते हैं। एसआरएम फैकल्टी एसोसिएशन एनएस राजा ने कहा कि किसी भी यूनिवर्सिटी का चयन करने से पहले उसके कैंपस, फैकल्टी और प्लेसमेंट को जरूर देखना चाहिए। आंचल अमिताभ ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को किसी एक सीमा में नहीं बांधना चाहिए। फैकल्टी पंकज शर्मा ने कहा कि किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले रिसर्च करने पर जोर दिया। हरीश शर्मा ने समझदारी से कोर्स का चयन करने को कहा। सेमिनार में शहर के कई पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में लकी ड्रा भी निकाला गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

लक्की ड्रा में विजेता

प्रथम

सलोनी शर्मा-शांति पब्लिक स्कूल

नमन कन्नौजिया- दर्शन एकेडमी

अभय शर्मा- तेज पब्लिक स्कूल

साहिल शर्मा- दीवान स्कूल

निखिल गोयल- डीपीएस द्वितीय

दिव्यांशी चौधरी- कदम पब्लिक स्कूल

माही रस्तोगी- ऋषभ एकेडमी

आकृति कन्नौजिया-ऋषभ एकेडमी

आदित्य पूनिया- कदम पब्लिक स्कूल

प्राची- किशन ग‌र्ल्स इंटर कालेज

chat bot
आपका साथी