सीसीएसयू में इस साल से NCC में मिलेगा छात्रों को दाखिला ,71 वीं यूपी बटालियन की यूनिट खुली Meerut News

लंबे इंतजार के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में 71 वीं यूपी बटालियन की एनसीसी की यूनिट खुल गई है। अब छात्र इसी सत्र से इसमें भी एडमिशन ले सकेंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 01:10 PM (IST)
सीसीएसयू में इस साल से NCC में मिलेगा छात्रों को दाखिला ,71 वीं यूपी बटालियन की यूनिट खुली Meerut News
सीसीएसयू में इस साल से NCC में मिलेगा छात्रों को दाखिला ,71 वीं यूपी बटालियन की यूनिट खुली Meerut News

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में काफी इंतजार के बाद 71 वीं यूपी बटालियन की एनसीसी की यूनिट खुल गई है। इस सत्र से परिसर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं को एनसीसी में भी प्रवेश का मौका मिलेगा। शुक्रवार को एनसीसी के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा को आनरेरी कर्नल कमांडेंट की उपाधि से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय में अभी तक एनसीसी की यूनिट नहीं थी। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एनसीसी संचालित होती थी।पहली बार एनसीसी में 50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति विश्वविद्यालय को मिली है।

छात्र जीवन में अनुशासन जरूरी

अगले सत्र से इसकी संख्या 154 हो जाएगी। विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं बी और सी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी में प्रवेश ले सकेंगे। एनसीसी के कर्नल कमांडेंट बने कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा का कहना है कि छात्र जीवन में अनुशासन जरूरी है। एनसीसी को अनुशासन का पर्याय कहा जाता है। परिसर में एनसीसी यूनिट खुलने से छात्र-छात्राएं और अनुशासित होंगे वह देश के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित होंगे। एनसीसी की ओर से भारत सरकार ने जो कर्नल कमांडेंट की उपाधि दी है। उसके लिए आभारी हैं। 

chat bot
आपका साथी