टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूमे विद्यार्थी

स्ह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य ह्यह्लह्वठ्ठठ्ठद्गस्त्र ख्द्बह्लद्ध द्भश्रब् श्रठ्ठ ह्मद्गष्द्गद्बक्द्बठ्ठद्द ह्लड्डढ्डद्यद्गह्लह्य ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्वड्डह्मह्लश्चद्धश्रठ्ठद्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 08:21 PM (IST)
टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूमे विद्यार्थी
टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूमे विद्यार्थी

टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूमे विद्यार्थी

मेरठ,जेएनएन। सरधना कस्बे और जानी व सरूरपुर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की योजना के तहत निश्शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिन्हें पाकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन में स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन यशवीर चौधरी व मुख्य अतिथि दिनेश विश्नोई और जिला पंचायत सदस्य अनिकेत त्यागी ने किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी शगुन शर्मा एवं संजीव देवल ने किया। वहीं, संजय चौधरी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कालेज प्रवक्ता हिमांशु त्यागी, अलका तोमर मौजूद रहे। वहीं, आक्सफोर्ड कालेज आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलाजी में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों में तहसीलदार नटवर सिंह ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। प्रबंध समिति नीरज गुप्ता, प्रमोद कुमार कंसल, दीपक अग्रवाल, सुदीप रस्तोगी, वीनित माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, प्राचार्य अनुज गोयल आदि रहे। संवाद सूत्र, जानी खुर्द : नेक गांव स्थित समर्थ इंस्टीट्यूट फार एजूकेशन एंड टैक्नोलाजी में बीकाम के विद्यार्थियों में पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई द्वारा स्मार्टफोन का वितरण हुआ। संस्था के सचिव डा. केपी सिंह, नीरज सिंह, मनोज कुमार, विकास रूहेला आदि मौजूद रहे। वहीं, पेपाल गांव स्थित जेएमसी नर्सिंग व पैरामैडिकल कालेज एंव हास्पिटल में मुख्य अतिथि अंजु काम्बोज ने विद्यार्थियों में टैबलेट का वितरण किया। डा. मीरा जैन, डा. आशीष जैन, डा. प्रियंका जैन, डा. विशाल आदि मौजूद रहे। संवाद सूत्र, सरूरपुर : करनावल कस्बे में स्थित श्रीरामनिवास कन्या महाविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण हुआ। मुख्य अतिथि बागपत के छपरौली स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रतीत दहिया रहे। विनोद कुमार, डा. भीस्म सिंह, कुमारी पारुल, कुमारी प्रिया, कुमारी पूजा, डा. ओमेन्द्र दहिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी