हापुड़ अड्डे पर देहली छोले भटूरे की दुकान में चोरी, सफाई के लिए पहुंचे तो लगा पता Meerut News

लॉकडाउन के दौरान दो महीने से बंद पड़ी छोले भटूरे की दुकान का रोशन दान तोड़कर चोरों ने दुकान में रखी करीब 15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 02:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 02:15 PM (IST)
हापुड़ अड्डे पर देहली छोले भटूरे की दुकान में चोरी, सफाई के लिए पहुंचे तो लगा पता Meerut News
हापुड़ अड्डे पर देहली छोले भटूरे की दुकान में चोरी, सफाई के लिए पहुंचे तो लगा पता Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान दो महीने से बंद पड़ी छोले भटूरे की दुकान का रोशन दान तोड़कर चोरों ने दुकान में रखी करीब 15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। रविवार को दुकान मालिक सफाई के लिए पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। जिसके बाद व्यापार संघ के लोग भी पहुंच गए और हंगामा शुरु कर दिया।

सदर बाजार निवासी हरीश साहू पुत्र कमल कुमार साहू की हापुड़ अड्डे पर देहली छोले भटूरे के नाम से दुकान है। हरीश ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही उसकी दुकान बंद थी। रविवार को उसने सफाई के लिए दुकान खोली तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। रोशन दान तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखी करीब 15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। मौके पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय कुमार, बीजेपी के महानगर मंत्री दीपक शर्मा समेत व्यापारी पहुंच गए। व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरु कर दिया।

हालांकि नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के समझाने बाद व्यापारी शांत हो गए। व्यापार संघ के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिष्ठान बंद है। अगर ऐसे में दुकानों में चोरी होती रहेगी तो वह कैसे व्यापार करेंगे। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि आस-पास की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी