पांडव टीले पर सफाई कार्य में आई तेजी

पांडव टीला उल्टा खेड़ा पर हो रहे सफाई कार्य ने तेजी पकड़ ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:55 PM (IST)
पांडव टीले पर सफाई कार्य में आई तेजी
पांडव टीले पर सफाई कार्य में आई तेजी

मेरठ, जेएनएन। पांडव टीला उल्टा खेड़ा पर हो रहे सफाई कार्य ने तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को अधीक्षण पुरातत्वविद् डीबी गणनायक, उद्यान अधिकारी सचिन चौधरी के साथ सर्वेयर सुनील कुमार पांडव टीले पर पहुंचे। जहां सर्वेयर ने पांडव टीले पर पार्क आदि विकसित करने के लिए पैमाइश की। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार से काली मंदिर के समीप तक सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मार्ग के दोनों ओर अमलताश आदि के पौध भी लगाए जाएंगे। जिससे पर्यटक पार्क का लुत्फ उठा सकें। इसके लिए आज संपूर्ण खाका तैयार किया गया है। शीघ्र ही सर्वेयर अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर देंगे। इसके बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा। रोहित कुमार, अरविद राणा आदि मौजूद रहे।

किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान

रालोद नेताओं ने 27 फरवरी को गांव भैंसा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिये मंगलवार को गांवों में जनसंपर्क किया। निलोहा, पहाड़पुर, कोहला, रहमापुर आदि गांवों में जनसम्पर्क दौरान पार्टी के नेता चौधरी राममेहर गुर्जर, डा.राजकुमार सांगवान व प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा किसानों से किसान महापंचायत सें अधिक संख्या में पहुंचकर महापंचायत को ऐतिहासिक बनाकर सफल बनाने आह्वान किया। महावीर सिंह, चौ. रतन सिंह, विकास सिंह, श्रीकांत धामा, जगपाल सिंह, हरेन्द्र कोहला, संजय डायरेक्टर, सुनील, विनोद पहाड़पुर, सुधीर, अजीत, धर्मपाल, मनोज, जयपाल शर्मा आदि थे।

फोटो10 : किसान महापंचायत को लेकर बैठक

संवाद सूत्र, बहसूमा : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर मंगलवार को गांव सदरपुर में भाकियू किसान तोमर के जिलाध्यक्ष सनी चौधरी के आवास पर बैठक की। उन्होंने कहा कि कृषि कानून समेत कई मुद्दों को लेकर होने वाली किसान महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल संबोधित करेंगे। प्रदेश सचिव महकार कश्यप, जिला सचिव अभिषेक द्विवेदी ने भी विचार रखे। ओमवीर, प्रमोद, पप्पू, अनिल खंगवाल, पंकज खंगवाल, तनुज देशवाल, सचिन चौधरी, डा. सुशील, मनोज गुर्जर, रविदर, रामपाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी