बाजार में बिखरी चांदी के सिक्कों और नोट की चमक

त्योहारों पर लोग सोने और चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:00 AM (IST)
बाजार में बिखरी चांदी के सिक्कों और नोट की चमक
बाजार में बिखरी चांदी के सिक्कों और नोट की चमक

मेरठ,जेएनएन। त्योहारों पर लोग सोने और चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी करते हैं। इन सिक्कों की शुद्धता और सिक्के खरीदने से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार इन्हें खरीदने से घर में मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं। इसलिए बाजार में इस समय सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के और लेमिनेशन नोट की मांग है। इन पर मां लक्ष्मी, लक्ष्मी-गणेश, राधा-कृष्ण, ओम, श्री और क्वीन के चित्र अंकित हैं। सौ, दो सौ, पांच सौ और दो हजार के लेमिनेशन वाले चांदी के नोटों की भी खूब खरीदारी हो रही है।

ये सिक्के हैं प्रमुख

इस बार चोकोर और अंडाकार चांदी के सिक्कों का खास क्रेज है। इन सिक्कों के किनारे गोल्डन हैं। बीच में भी स्वर्णिम डिजाइन बना हुआ है। ये सिक्के दस ग्राम से लेकर एक किलो तक के वजन में उपलब्ध हैं। जो देखने में काफी आकर्षक भी लग रहे हैं। इन्हें पूजा के अलावा रिश्तेदारों और दोस्तों को उपहार में भी दिया जा सकता है।

चांदी के नोट

लेमिनेशन वाले चांदी के नोट की मांग त्योहारी सीजन में काफी बढ़ जाती है। साथ ही लोग आने वाले शादी के सीजन के लिए भी इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। चांदी के ये नोट देखने में हूबहू असली नोट की तरह ही लगते हैं। इनकी कीमत तीन सौ रुपये से सात सौ रुपये तक हैं।

गंगाजमुनी चांदी के सिक्के

सिल्वर और गोल्ड पॉलिश वाले चांदी के सिक्के इस बार सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, जिन्हें सिल्वर पर गोल्डन पॉलिश और भी आकर्षक बना रही है। इसलिए इन्हें गंगाजमुनी सिक्कों के नाम से जाना जाता है। चांदी के सिक्के

वजन ग्राम में - कीमत

10 - 550

20 - 1100

50 - 2750

100 - 5500

200 - 11000

500 - 27500

1000 - 55000

---

- पूजन और उपहार में देने के लिए सबसे ज्यादा दस ग्राम के चांदी के सिक्कों के ही मांग रहती है, इसके अलावा इस बार गंगाजमुनी पॉलिश वाले सिक्के और नोट की भी काफी डिमांड है।

- अंकुर जैन अरहंत ज्वेलर्स, कूचा नील गली

---

- चांदी के सिक्के मुबंई से मंगाए जा रहे हैं, इस समय छोटे-बड़े सभी प्रकार के चांदी के सिक्के और नोट की मांग है।

-राजेश सिंघल श्वेता ज्वेलर्स, नील गली।

chat bot
आपका साथी