Hotspot: कोरोना पॉजिटिव के 39 केस मिलने के बाद जिला अस्पताल समेत छह नए हॉटस्पॉट और ये बने सात ग्रीन जोन

मेरठ में कोरोना संक्रमण के शिकार 39 लोग मिले। जिले में छह ऐसे स्थान मोहल्ले आदि मिले हैं जहां कोरोना का संक्रमण नया है। इन्‍हें हॉटस्‍पॉट बनाया गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 01:15 PM (IST)
Hotspot: कोरोना पॉजिटिव के 39 केस मिलने के बाद जिला अस्पताल समेत छह नए हॉटस्पॉट और ये बने सात ग्रीन जोन
Hotspot: कोरोना पॉजिटिव के 39 केस मिलने के बाद जिला अस्पताल समेत छह नए हॉटस्पॉट और ये बने सात ग्रीन जोन

मेरठ, जेएनएन। Hotspot गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के शिकार 39 लोग मिले। इनमें से बड़ी संख्या पूर्व में संक्रमित मिलने वाले लोगों के परिजनों तथा नजदीकियों की है। इसके बावजूद जिले में छह ऐसे स्थान, मोहल्ले आदि मिले हैं जहां कोरोना का संक्रमण नया है।

हॉटस्पॉट बनाने का काम शुरू

मोहल्ला कुरैशियान शाहजहांपुर किठौर, ढोलकी मोहल्ला सदर बाजार थाने के पास, प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल, खेड़ा गांव सरधना, मंगलपांडेनगर तथा चंद्रगुप्तपुरी भैंसाली रोडवेज बस अड्डे के पास को जिला प्रशासन ने गुरुवार से ही हॉटस्पॉट बनाने का काम शुरू कर दिया था

सात क्षेत्र ग्रीन जोन बने

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार को शहर के सात मोहल्लों को ग्रीन जोन घोषित किया। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर 14 दिन के भीतर कोई नहीं कोरोना संक्रमण का केस नही आया है। इन मोहल्लों में थाना परतापुर, मकान संख्या 228 प्रभात नगर, एल 854 शास्त्रीनगर, 580 यामीन वाली गली खैरनगर, 213 वैस्टर्न रोड, बी 2 आदर्शगर तथा गांव अजराड़ा थाना मुंडाली का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी