Coronavirus: तीन तरफ से कोरोना की बेड़ियों में फंस गया मेरठ, चार जमाती संक्रमित होने से संख्‍या 24 पहुंची Meerut News

सप्ताहभर पहले तक राहत की सांस ले रहा मेरठ अब संक्रमण की तीन बेड़ियों में उलझ गया है। महाराष्ट्र से आए मरीज के संक्रमण की कड़ियां जोड़ने में जुटा है प्रशासन।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 09:54 AM (IST)
Coronavirus: तीन तरफ से कोरोना की बेड़ियों में फंस गया मेरठ, चार जमाती संक्रमित होने से संख्‍या 24 पहुंची  Meerut News
Coronavirus: तीन तरफ से कोरोना की बेड़ियों में फंस गया मेरठ, चार जमाती संक्रमित होने से संख्‍या 24 पहुंची Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus सप्ताहभर पहले तक राहत की सांस ले रहा मेरठ अब संक्रमण की तीन बेड़ियों में उलझ गया है। महाराष्ट्र के अमरावती से आए मरीज के संक्रमण की कड़ियां जोड़ने में हांफ रहे प्रशासन के सामने अब तिहरी चुनौती खड़ी हो गई। जहां इंडोनेशिया के दो जमातियों में संक्रमण की तह तक जाना होगा, वहीं झारखंड से आकर फलावदा में रुके 22 जमातियों की कड़ी प्रशासन के माथे पर पसीना ला सकती है।

तीनों मरीजों में कोई लक्षण भी नहीं

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अमरावती के मरीज ने 18 को संक्रमित किया, जिसमें एक बुजुर्ग मरीज की जान भी चली गई। पहले मरीज से कड़ियों को जोड़ने में पूरे शहर को खंगालना पड़ा। सिर्फ एक मरीज की वजह से छह सौ से ज्यादा टीमों ने 15 लाख से ज्यादा आबादी की पड़ताल कर 486 संदिग्ध मरीजों को चिन्हित किया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि अमरावती के मरीज से जुड़े दो सौ से ज्यादा लोगों तक पहुंचना बाकी है। उधर, सरधना में दो इंडोनेशियाई जमातियों में कोरोना मिलने से अफरा तफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस चेन से 24 लोगों को खोज निकाला, जिसमें एक और में वायरस की पुष्टि हुई। अन्य का संक्रमण बाद में पता चलेगा। इन सभी लोगों को क्वारंटाइन में ले लिया गया है। हैरानी की बात ये है कि तीनों मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला है। सभी स्वस्थ हैं। माना जा रहा है कि अन्य में भी संक्रमण बाद में उभर सकता है।

22 संदिग्ध अकेले झारखंड से

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में जमाती महलका, फलावदा में मिले थे, जिनका सैंपल गुरुवार को मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी में जांचा गया। तीन मरीजों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम फलावदा में पहुंचकर पड़ताल करेगी। ये पता करना कठिन होगा कि इन 22 लोगों के संपर्क में अब तक कितने आए। अगर सरधना में एक मरीज के संपर्क में 24 लोगों को क्वारंटाइन किया गया तो यहां तीन मरीजों के संपर्क का दायरा ज्यादा होगा। फलावदा के संक्रमित क्षेत्रों को सील कर एक-एक घर की जांच होगी।

चार जमाती सहित छह संक्रमित

जमातियों ने मेरठ में कोरोना संक्रमण की नई चेन शुरू कर दी। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में 75 सैंपल की जांच की गई। इनमें छह में कोरोना का संक्रमण मिला। इनमें चार जमाती हैं और इस समय सुभारती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उधर, मेडिकल में भती अमरावती से आए मरीज के घर की बच्ची दोबारा पॉजिटिव मिली और हापुड़ के भी एक मरीज में संक्रमण मिला है। जिले में मरीजों की संख्या 24 तक पहुंचने से प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में जमाती मिले हैं। इनमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है।

स्‍टाफ में अफरातफरी

बुधवार को सरधना के एक जमाती में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सुभारती मेडिकल कालेज में भर्ती जमातियों का सैंपल गुरुवार को मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजी लैब में जांचा गया। इनमें चार नए मरीज मिल गए। एक मरीज इंडोनेशिया का निवासी है, जबकि तीन झारखंड के रहने वाले हैं। सभी चार मरीजों को शुक्रवार को मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर, रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में अफरातफरी मच गई। कई मेडिकल स्टाफ संक्रमण की आशंका से परेशान बताए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी