केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग, फैक्‍ट्री मालिक मौके से फरार Meerut News

मेरठ दिल्ली रोड पर मेजर ध्यानचंद नगर स्थित साईं पुरम में अवैध केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 04:05 PM (IST)
केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग, फैक्‍ट्री मालिक मौके से फरार Meerut News
केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग, फैक्‍ट्री मालिक मौके से फरार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली रोड पर मेजर ध्यानचंद नगर स्थित साईं पुरम में अवैध केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आसपास का इलाका पुलिस ने खाली कराया। इस दौरान धमाकों से आसपास का इलाका गूंज गया।

यह है मामला

शहर की इंडस्ट्रीयल एरिया मेजर ध्यान चंद नगर में अवैध रूप से चल रही केमिकल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री मालिक सचिन मौके से फरार हो गया। सचिन शास्त्रीनगर का रहने वाला है। फैक्ट्री विशाल नामक युवक ने किराए पर दी हुई है। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आग केमिकल से भरे ड्रमों और गैस सिलिंडरों में लग गई।

रात ही आए थे 150 ड्रम

बताया गया कि रात ही फैक्ट्री में 150 ड्रम आये थे। उनमे केमिकल भरा था। अग्नि शमन अफसर ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी