शूटर ने किया मुकेश को शूटआउट, पेशेवर कातिल ने हत्या को अंजाम दिया

पुलिस दावा कर रही है कि गोली नासिर ने चलाई है जबकि क्राइमसीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इशारा कर रही है कि पेशेवर कातिल ने ही हत्या को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:00 AM (IST)
शूटर ने किया मुकेश को शूटआउट,  पेशेवर कातिल ने हत्या को अंजाम दिया
शूटर ने किया मुकेश को शूटआउट, पेशेवर कातिल ने हत्या को अंजाम दिया

मेरठ,जेएनएन। पुलिस दावा कर रही है कि गोली नासिर ने चलाई है, जबकि क्राइमसीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इशारा कर रही है कि पेशेवर कातिल ने ही हत्या को अंजाम दिया। पास में आकर साइड से पीछे से गोली चलाई गई है। इससे साफ है कि शूटर हायर करने के बाद ही मुकेश की हत्या की गई।

भले ही पुलिस ने नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया हो, उसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई चल रही है। पुलिस साइलेंट तरीके से शूटर की भी तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि शूटर लिसाड़ीगेट एरिया का है। क्राइम ब्रांच की टीम शूटर की तलाश में लगी है। पुलिस यह भी मान रही है कि बिल्डर नासिर भी शूटर हायर कर सकता है। दरअसल, मुकेश शर्मा इतने चौकन्ने थे कि एक व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या करना मुमकिन नहीं हो सकता। हिरासत में लिए किशोरों की मानें तो मुकेश को लगी गोली के अलावा दूसरा फायर तक मौके पर नहीं हुआ, इस प्रकार की घटना को शूटर ही अंजाम दे सकता है।

---

कुछ सवाल..जो मांग रहे जवाब

1. मुकेश के कत्ल में नारायण, नासिर, अभिषेक और योगेश, चेतन का एक साथ कनेक्शन कैसे जुड़ा?

2. मुकेश की ओर से सदर बाजार में दर्ज मुकदमे में आरोप पत्र लगाने के बाद भी नासिर की धरपकड़ क्यों नहीं हुई?

3. मुकेश पहले से गनर मांग रहे थे, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने उन्हें गनर क्यों नहीं दिया?

4. मुकेश भाई लोकेश की जमीन पर भी बुआई कर रहे थे, उससे पहले परिवार ने आवाज क्यों नहीं उठाई।

---

कप्तान ऑफिस से लेकर गांव में पुलिस बल तैनात

अधिवक्ता की हत्या के बाद कमालपुर और गोकलपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कई थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। आरआरएफ और पीएसी को भी लगा दिया है। एसएसपी ऑफिस और कचहरी में भी पुलिस बल लगा दिया है। हालांकि कप्तान ऑफिस पर अधिवक्ता प्रदर्शन करने के लिए नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी