ओलंपिक कोटे में चौथे स्थान पर हैं सौरभ

एशियन गेम्स में ओलंपिक चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले मेरठ के अंतरराष्ट्रीय शूटर सौरभ चौधरी नई ऊचाइयां छू रहे हैं। साल 2020 टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके सौरभ ओलंपिक कोटे की सूची में चौथे स्थान पर हैं। मेरठ के टॉप शूटर्स ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। इनमें सौरभ चौधरी 584 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं। मेरठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:29 AM (IST)
ओलंपिक कोटे में चौथे स्थान पर हैं सौरभ
ओलंपिक कोटे में चौथे स्थान पर हैं सौरभ

जेएनएन, मेरठ : एशियन गेम्स में ओलंपिक चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले मेरठ के अंतरराष्ट्रीय शूटर सौरभ चौधरी नई ऊचाइयां छू रहे हैं। साल 2020 टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके सौरभ ओलंपिक कोटे की सूची में चौथे स्थान पर हैं। मेरठ के टॉप शूटर्स ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। इनमें सौरभ चौधरी 584 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं। शुक्रवार को शूटिंग व‌र्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के शूटर अभिषेक वर्मा सौरभ ने दो प्वाइंट पीछे 482 प्वाइंट के साथ ओलंपिक कोटे में पांचवें स्थान पर हैं।

रियो में जीता कांस्य पदक

ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके सौरभ चौधरी ने एक और पदक पर निशाना साधा है। रियो डे जेनेरियो में चल रही आइएसएसएफ व‌र्ल्ड कप फॉर राइफल एंड पिस्टल शूटर्स में शुक्रवार को सौरभ चौधरी ने कांस्य पर निशाना साधा है। फाइनल में आठ शूटर्स के साथ भारत के ही अभिषेक वर्मा ने 244.2 प्वाइंट शूट करते हुए स्वर्ण पदक जीता और सौरभ ने 221.9 प्वाइंट शूट कर कांस्य पदक सुनिश्चित किया। इस इवेंट में रजत पदक टर्की के इस्माइल को मिला जिन्होंने 243.1 प्वाइंट शूट किया।

एक साल में 10वीं से पहली रैंक तक पहुंचे

वर्ष 2002 में जन्में सौरभ ने वर्ष 2016 में जूनियर व‌र्ल्ड कप गबाला, रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान में 10वीं रैंक के साथ हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में सौरभ ने 565 का स्कोर किया लेकिन फाइनल में नहीं पहुंचे। इसमें उन्हें कोई पदक तो नहीं मिला लेकिन शूटिंग की दुनिया में पहली पहचान स्थापित कर दी थी। उसी साल एशियन शूटिंग चैंपियनशिप तेहरान में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीतकर नंबर दो रैंकिंग पर पहुंच गए। एशियन चैंपियनशिप वाको सिटी 2017 में गोल्ड मेडल के साथ ही सौरभ की जूनियर व‌र्ल्ड रैंकिंग एक हो गई।

इस प्रकार रहा है सौरभ का स्वर्णिम प्रदर्शन

प्रतियोगिता पदक प्वाइंट

जूनियर व‌र्ल्ड कप गबाला 2016 कोई नहीं फाइनल में नहीं

एशियन चैंपियनशिप तेहरान 2016 रजत 195.8

व‌र्ल्ड चैंपियनशिप सुल 2017 कोई नहीं 198.0

एशियन चैंपियनशिप वाको सिटी 2017 स्वर्ण 243.1

जूनियर व‌र्ल्ड कप सुल 2018 स्वर्ण (रिकॉर्ड) 243.7

एशियन स्कूल गेम्स जकार्ता 2018 स्वर्ण 240.7

व‌र्ल्ड चैंपियनशिप चांग्वान 2018 स्वर्ण (रिकॉर्ड) 245.5

समर यूथ ओलंपिक गेम्स अर्जेटीना 2018 स्वर्ण 244.2

11वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप 2018 स्वर्ण 239.8

शूटिंग व‌र्ल्ड कप दिल्ली 2019 स्वर्ण (रिकॉर्ड) 245.0

-------

अमित

chat bot
आपका साथी