सेटेलाइट बस अड्डा और एलीवेटिड रोड दिलाएगी जाम से निजात, जानिए कैसे Meerut News

सीएम योगी ने मेरठ शहर को जाम मुक्‍त करने की जिम्मेदारी कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को सौंपी है। कमिश्नर की अध्यक्षता में अधिकारियों ने बैठक करके जाम से मुक्त करने पर मंथन किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:25 AM (IST)
सेटेलाइट बस अड्डा और एलीवेटिड रोड दिलाएगी जाम से निजात, जानिए कैसे Meerut News
सेटेलाइट बस अड्डा और एलीवेटिड रोड दिलाएगी जाम से निजात, जानिए कैसे Meerut News

मेरठ, [जागरण स्‍पेशल]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि मेरठ शहर को जाम की मुसीबत से स्थायी छुटकारा मिले। उन्होंने कुछ सुझाव उपलब्ध कराते हुए कार्ययोजना मांगी है। इसकी जिम्मेदारी उन्होंने कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को सौंपी है। बुधवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में अधिकारियों ने बैठक करके शहर को जाम से मुक्त करने पर मंथन किया।

बैठक में लिए गए फैसले

बैठक में तय किया गया कि भैंसाली रोडवेज बस अड्डे का दबाव कम करने के लिए रोहटा रोड व शहर के अन्य बाहरी क्षेत्रों में सेटेलाइट बस अड्डे बनाए जाएं। इसके अलावा एलीवेटिड सड़कें बनाने, प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण हटाने, सड़कों की चौड़ाई का बोर्ड लगाने, नालों के ऊपर और नाला पटरियों से कब्जे हटाने, मल्टीलेवल पार्किंग और वेंडिंग जोन बनाने, एलीवेटिड रोड, इनर रिंग रोड और आउटर रिंग रोड बनाने का भी निर्णय लिया गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

कमिश्नर ने रोडवेज की सिटी बस सेवा में सुधार करने तथा बिजली की बसों को शीघ्र चलाने का निर्देश दिया। नो टेंपो और नो ई-रिक्शा जोन का प्रस्ताव तैयार करके उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में आइजी आलोक सिंह, पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी अजय साहनी, अपर आयुक्त उदयीराम, नगर आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया, एमडीए उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज नीरज सक्सेना, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी, एडीएम सिटी अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

ऐसे जाममुक्त होगा शहर

-वास्तविक चौड़ाई तक कब्जामुक्त होंगी शहर की सड़कें।

-सड़कों पर लगेंगे चौड़ाई को बोर्ड।

-सड़कों पर बनेंगी ग्रीन, येलो और रेड लाइनें, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना होगा।

-सड़कों का चौड़ीकरण होगा।

-अत्यधिक दबाव वाले स्थानों पर एलीवेटिड रोड की योजना बनेगी।

-बाहरी क्षेत्रों में सेटेलाइट बस अड्डे बनेंगे।

-मल्टीलेवल पार्किंग के लिए निगम तलाशेगा जमीन, एमडीए मांगेगा शासन से पैसा।

- बेगमपुल और हापुड़ अड्डा चौराहा के पास बनाएं वेंडिंग जोन।

- सड़कों के बीच में लगे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर हटेंगे।

- इनर रिंग रोड का प्रस्ताव सासन के पास, आउटर रिंग रोड का भी बनाएं प्लान।

- एमडीए तैयार करे ट्रांसपोर्ट नगर को शहर के बाहर शिफ्ट करने का सैद्धांतिक प्रस्ताव।

- शीघ्र चलाएं बिजली की बसें।

- नो टेंपो और नो ई-रिक्शा जोन का प्रस्ताव तैयार करें रोडवेज अफसर।

जाम मुक्ति अभियान के नोडल एमडीए उपाध्यक्ष

बैठक में मेरठ शहर के जाम मुक्ति के लिए कराये जाने वाले कार्यों के लिए एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय को कमिश्नर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया। सभी कार्य उन्हीं की देखरेख में संपन्न होंगे।

बस अड्डे की जमीन के लिए शासन में बैठक आज

शहर के बाहर एक सैटेलाइट बस अड्डा बनाया जाना है। इसकी जमीन के चयन और भुगतान के संबंध में गुरुवार को लखनऊ में बैठक होगी। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा भैैंसाली बस अड्डे की वर्कशाप के लिए एमडीए से खरीदी जाने वाली जमीन पर बी चर्चा होगी। बैठक में परिवहन निगम, एमडीए, एनसीआरटीसी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए एमडीए में हुआ प्रजेंटेशन

शहर के नौ चौराहों का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (यूएमटीसी) ने डीपीआर तैयार की है। इस पर बुधवार को एमडीए में यूएमटीसी ने प्रजेंटेशन दिया। इस प्रजेंटेशन को विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को दिखाया गया। प्रजेंटेशन के बाद इन विभागों से आए अधिकारियों को एक-एक कॉपी दी गई, जिसका अध्ययन करके ये विभाग अपनी आपत्ति या सुझाव देंगे। इसके बाद इस पर कार्य शुरू होगा। प्रथम चरण में हापुड़ अड्डा व एक अन्य जाम वाले चौराहे को विकसित किया जाएगा।

इनका कहना है

सीएम के दिशा निर्देश पर बैठक करके कार्ययोजना बनाई गई। एक सप्ताह बाद फिर बैठक होगी, जिसमें आज की बैठक के निर्देशों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी। जल्द ही शहर को जाममुक्त करने की योजना तैयार हो जाएगी।

- अनीता सी मेश्राम, कमिश्नर मेरठ 

chat bot
आपका साथी