Rural Tourist Destination: ग्रामीण पर्यटन के नजारे देखने हो तो आए मेरठ स्थित ग्रीनलैंड, देखें तस्‍वीरें

Rural Tourist Destination मध्य गंगा नहर के नीचे बने ग्रीनलैंड एग्रो टूरिज्म का केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अब हस्तिनापुर में पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन की झलक देखने को मिलेगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:07 PM (IST)
Rural Tourist Destination: ग्रामीण पर्यटन के नजारे देखने हो तो आए मेरठ स्थित ग्रीनलैंड, देखें तस्‍वीरें
हस्तिनापुर में ग्रामीण पर्यटन स्‍थल के तौर पर ग्रीन लैंड।

मेरठ, जेएनएन। मध्य गंगा नहर के नीचे बने ग्रीनलैंड एग्रो टूरिज्म का केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अब हस्तिनापुर में पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन की झलक देखने को मिलेगी।

हस्तिनापुर धार्मिक, ऐतिहासिक व प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। धार्मिकता के परिपेक्ष्य में जैन मंदिरों की विशाल श्रंखला व ऐतिहासिकता के दर्शन करने के लिए पांडव टीला उल्टा खेडा मौजूद है। अब हस्तिनापुर को ईको टूरिज्म व ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में हस्तिनापुर के समीप जंबूद्वीप से 1.5 किमी दूर ग्रीनलैंड एग्रो टूरिज्म विकसित किया गया है।

रविवार को ग्रीनलैंड का केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने फीता काटकर शुभारंभ किया। लोकेश प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार हस्तिनापुर का चंहुमुखी विकास कराने के लिए कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने हस्तिनापुर का पुरातात्विक महत्व को देखते हुए केंद्रीय संग्रहालय बनाने की घोषणा की। 

प्रदेश सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा भी की। ऐसे में इस तरह की साइट बनने से फिल्मों को नई लोकेशन भी मिलेगी। इस मौके पर अजय मलिक,पूर्व विधायक गोपाल काली, चेयरमैन अरूण कुमार आदि रहे। 

chat bot
आपका साथी