समय निकालिए..परिवार संग आइए डायनासोर पार्क

जागरण संवाददाता, मेरठ : यदि थोड़ा भी घूमने-फिरने और मनोरंजन का शौक रखते हैं तो अके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 09:15 PM (IST)
समय निकालिए..परिवार संग आइए डायनासोर पार्क
समय निकालिए..परिवार संग आइए डायनासोर पार्क

जागरण संवाददाता, मेरठ : यदि थोड़ा भी घूमने-फिरने और मनोरंजन का शौक रखते हैं तो अकेले या अपने परिवार के साथ डायनासोर पार्क व ट्रेड फेयर का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां रोबोटिक डायनासोर, हंसी घर, भूतबंगला, नाव की सवारी आदि से अच्छा खासा मनोरंजन कर सकते हैं। भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

इवेंट्स पैराडाइज की ओर से दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड में डायनासोर पार्क खोला गया है। इसका मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण है। इसमें रोबोट से बनाए गए डायनासोर लोगों के आकर्षण का खास केंद्र बने हैं। कुछ डायनासोर 45 फीट के हैं, जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात होती है वे यहां वास्तविक रूप से जान पाते हैं कि डायनासोर इसी तरह के हुआ करते थे। यहां हंसी घर में खुद को देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाते। यहां शरीर को हर आकार में दिखाने वाला शीशा रखा गया है। भूत बंगला भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। लोग अंधेरे कमरे में जाते हैं तो मानव कंकाल उन पर हमला करते हैं। भयानक आवाज से लोग डर जाते हैं। नाव की सवारी भी की जा सकती है। वहीं, ट्रेड फेयर में क्रॉकरी व अन्य सामग्री उपलब्ध है। महिलाओं के कास्मेटिक व अन्य सामान हैं। तरह-तरह के लजीज व्यंजन का भी जायका लिया जा सकता है। इसका भी लोग स्वाद ले रहे हैं। यहां आकर्षक फर्नीचर की भी खरीदारी की जा सकती है। आयोजक दीपक जैन ने बताया कि यह इवेंट आठ जनवरी तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी