RunForUnity: एकता की दौड़ में एकजुट होकर दौड़े मेरठ वासी Meerut News

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 01:36 PM (IST)
RunForUnity: एकता की दौड़ में एकजुट होकर दौड़े मेरठ वासी Meerut News
RunForUnity: एकता की दौड़ में एकजुट होकर दौड़े मेरठ वासी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस मनाया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी यानी एकता की दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ स्टेडियम इमली चौराहे से शुरू होकर कमिश्नरी आवास चौराहा, बाउंड्री रोड, शनिदेव मंदिर, चौधरी चरण सिंह पार्क, अंबेडकर चौराहे से होती हुई स्टेडियम पर समाप्त हुई।

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दिखाई हरी झंडी

दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौर में 177 पुरुष व 43 महिलाओं एवं खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित नागरिकों को परियोजना निदेशक भानु प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। पुरुष वर्ग में मोहम्मद जुनैद और महिला वर्ग में प्रिया चौधरी, सीनियर सिटीजन में पवन कुमार, बालक एवं बालिका वर्ग में पीयूष व यशस्वी को जिला विकास अधिकारी डीएन तिवारी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। दौड़ को लेकर युवाओं के साथ ही खिलाड़ियों व शहर के आम लोगों में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिला।

अलसुबह रजिस्‍ट्रेशन के लिए पहुंचे लोग

सात बजे के पहले ही रजिस्ट्रेशन के लिए लोग स्टेडियम पहुंचने लगे थे। सात बजे से दौड़ में हिस्सा लेने वालों का रजिस्ट्रेशन हुआ और उसके बाद दौड़ की तैयारी हुई। सुबह आठ बजे हरी झंडी दिखाते ही सभी एक साथ दौड़े और तीन किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रीय एकता के नाम का संदेश देते हुए पूरी की। बड़ों के साथ बच्चों ने भी पूरे उत्साह व जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ के रूट के दौरान धावकों ने शहर के लोगों को राष्ट्रीय एकता से जुड़ने और इसे आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौड़ में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी