सीबीएसई के फिर से मूल्यांकन में फलित बने जिला टॉपर

सीबीएसई 12वीं के छात्र फलित सिजारिया पुनर्मूल्यांकन में जिला टॉपर बने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 10:00 AM (IST)
सीबीएसई के फिर से मूल्यांकन में फलित बने जिला टॉपर
सीबीएसई के फिर से मूल्यांकन में फलित बने जिला टॉपर

जेएनएन, मेरठ। सीबीएसई 12वीं के छात्र फलित सिजारिया पुनर्मूल्यांकन में जिला टॉपर बने हैं। उन्होंने अपनी कापियों के फिर से मूल्यांकन के लिए सीबीएसई को आवेदन किया था, जिसमें उनके दो अंक बढ़ गए। ऐसे में इस साल दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी राज के साथ फलित जिले के संयुक्त टॉपर बन गए हैं।

केएल इंटरनेशनल के छात्र फलित ने कला वर्ग से 12वीं की परीक्षा दी थी। पूर्व में जब परिणाम आया तो उन्हें राजनीति विज्ञान में 99 और भूगोल में 99 अंक मिले थे। इस अंक को फलित ने चुनौती दी थी। सीबीएसई ने उनकी कापियों का फिर से मूल्यांकन कराया तो इन दोनों विषयों में उनको 100- 100 अंक मिल गए। यानी एक-एक अंक की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह से फलित को इंग्लिश में 99, राजनीति विज्ञान में 100, अर्थशास्त्र में 99, इतिहास में 98 व भूगोल में 100 अंक मिले हैं। फलित के अब 500 में से 496 अंक आए हैं, जो 99.2 फीसद अंक है। दो अंकों की बढ़ोतरी के साथ फलित जिले में दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आ गए हैं। इस साल 12वीं में दीवान पब्लिक स्कूल की आयुषी राज ने भी 99.2 फीसद अंक हासिल किए थे। देर ही सही नंबर दुरुस्त होने और फलित के टॉपर बनने पर पिता राजीव सिजारिया व स्कूल के प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने बधाई दी है। अब दोनों टॉपर केएल इंटरनेशनल से

वर्ष 2020 में दसवीं का टॉपर भी केएल इंटरनेशनल स्कूल से रहा। दिव्य बंसल ने 10वीं में 500 में 497 अंक लेकर 99.4 फीसद अंक हासिल किए थे। अब 12वीं में फलित अपने अंकों के आधार पर जिला टॉपर हुए हैं। इस तरह 10वीं और 12वीं दोनों में केएल के भी टॉपर हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी