रैपिड रेल तीन जबकि मेट्रो रुकेगी सभी स्टेशनों पर

शहर में रैपिड रेल का काम तेजी पकड़ने लगा है। ऐसे में फिर से यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर स्टेशन कितने बनेंगे और कहां बनेंगे। किस स्टेशन पर रैपिड रेल रुकेगी और किस पर मेट्रो।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:06 AM (IST)
रैपिड रेल तीन जबकि मेट्रो रुकेगी सभी स्टेशनों पर
रैपिड रेल तीन जबकि मेट्रो रुकेगी सभी स्टेशनों पर

मेरठ, जेएनएन। शहर में रैपिड रेल का काम तेजी पकड़ने लगा है। ऐसे में फिर से यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर स्टेशन कितने बनेंगे और कहां बनेंगे। किस स्टेशन पर रैपिड रेल रुकेगी और किस पर मेट्रो। बहरहाल, अभी शहर में पाइल लोड टेस्ट व सड़क चौड़ीकरण का कार्य दिन-रात चल रहा है। इसके बाद डिवाइडर पर पिलर बनाने का कार्य होगा। मेरठ की सीमा में कुल 12 स्टेशन बनेंगे। एक ही ट्रैक होगा और उसी पर रैपिड रेल और मेट्रो ट्रेन दोनों चलेंगी। खास यह कि रैपिड सिर्फ तीन स्टेशनों पर रुकेगी, जबकि मेट्रो सभी 12 स्टेशनों पर रुकेगी।

मेरठ में स्टेशनों के नाम

रैपिड/मेट्रो के ठहराव स्टेशन रैपिड/मेट्रो

- मेरठ साउथ मेट्रो

- परतापुर मेट्रो

- रिठानी मेट्रो

- शताब्दीनगर रैपिड व मेट्रो

- ब्रह्मापुरी मेट्रो

- मेरठ सेंट्रल मेट्रो

- भैंसाली मेट्रो

- बेगमपुल रैपिड व मेट्रो

- एमईएस मेट्रो

- डोरली मेट्रो

- मेरठ नॉर्थ मेट्रो

- मोदीपुरम रैपिड व मेट्रो

मेरठ में 5.73 किमी लंबी

टनल से गुजरेगी रैपिड रेल

मेरठ शहर में रैपिड रेल 5.73 किमी लंबी टनल से गुजरेगी। यह टनल टीपी नगर से एमईएस कॉलोनी के बीच बनेगी। आने-जाने के लिए दो अलग-अलग टनल होंगी जिनकी गहराई 17 से 19 मीटर होगी। प्रत्येक टनल का व्यास 6.5 मीटर होगा। मेरठ में ब्रह्मापुरी स्टेशन से एमईएस कॉलोनी तक टनल बनेगी। दिल्ली में मेट्रो के लिए बनने वाली टनल का व्यास 5.8 मीटर होता है।

परियोजना पर एक नजर

- 82 किमी दूरी है मेरठ से दिल्ली के इस कॉरिडोर की

- मार्च 2023 से दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलेगी रैपिड रेल

- मार्च 2024 से शताब्दीनगर तक रैपिड रेल चलने लगेगी

- मार्च 2025 तक मोदीपुरम तक रैपिड रेल चलने लगेगी

- मार्च 2025 में ही परतापुर से मोदीपुरम तक मेट्रो चलेगी।

हर 10 मिनट पर आएगी रैपिड

- 180 किमी है डिजाइन स्पीड

- 160 किमी है ऑपरेशन स्पीड

- 100 किमी है औसत स्पीड

- आएगी 5-10 मिनट के अंतराल पर

ये स्टेशन होंगे भूमिगत

- मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल

कहां बनेगा कौन सा स्टेशन

- मोहिउद्दीनपुर में मेरठ साउथ

- परतापुर आरओबी के पास स्टेशन

- रिठानी बाजार के बाद रिठानी स्टेशन

- दैनिक जागरण चौराहे के पास शताब्दीनगर स्टेशन

- ट्रांसपोर्ट नगर-माधवपुरम गेट के सामने ब्रह्मापुरी स्टेशन

- फुटबॉल चौराहा-मेट्रो प्लाजा के सामने मेरठ सेंट्रल

- भैंसाली वर्कशॉप डिपो के नीचे भैंसाली स्टेशन

- बेगमपुल चौक के नीचे बेगमपुल स्टेशन

दोनों तरफ खुलेंगे

रैपिड रेल के दरवाजे

यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसके दरवाजे दोनों तरफ खुलेंगे। एक गेट से यात्री प्रवेश करेंगे और दूसरे गेट से निकलेंगे। पटरी के दोनों तरफ प्लेटफार्म होंगे। जिस स्टेशन पर रैपिड रेल का स्टॉपेज नहीं होगा, उस स्टेशन पर रैपिड रेल सीधे निकल जाया करेगी जबकि मेट्रो ट्रेन दायें या बाएं ट्रैक पर आकर खड़ी हो जाएगी। इस वजह से स्टेशनों पर ट्रैक की डिजाइन दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों से भिन्न होगी। प्लेटफार्म लगभग भारतीय रेलवे की तरह बनेंगे।

एनसीआरटीसी ही चलाएगा मेट्रो ट्रेन

मेरठ में परतापुर से मोदीपुरम तक मेट्रो का संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ही करेगा। एनसीआरटीसी ही रैपिड रेल का संचालन करेगा। इस रूट के मेट्रो का मेट्रो रेल कारपोरेशन से कोई संबंध नहीं होगा। वहीं यदि जागृति विहार-श्रद्धापुरी रूट पर मेट्रो चलेगी तो उसका संचालन मेट्रो रेल कारपोरेशन करेगा।

chat bot
आपका साथी