पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को बनाया सुहावना

बुधवार के बाद गुरुवार को भी वेस्‍ट यूपी में ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। अभी एक दो दिन मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 10:34 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 10:34 AM (IST)
पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को बनाया सुहावना
पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को बनाया सुहावना
मेरठ, जेएनएन। बुधवार की भांति ही गुरुवार को भी वेस्‍ट यूपी में मौसम सुहावना बना रहा। सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली आदि स्‍थानों में सुबह से आसमान में घटाएं छाई रही और कुछ स्‍थानों में तेज बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया। स्‍कूली बच्‍चों को भी स्‍कूल जाने के लिए छातों का सहारा लेना पड़ा। मौसम के अभी एक दो दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

किसानों को भी राहत
बागपत जिले में अलग अलग जगहों पर सुबह के समय हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गुरुवार को अल सुबह आसमान काले बादलों से ढक गया। सुबह ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट गई और मौसम सुहाना हो गया। बारिश के चलते तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। तापमान में गिरावट से आम जन के साथ रोजेदारों ने भी राहत की सांस ली। बच्चों ने भी बारिश का आनंद उठाया। बारिश से गन्ना किसानों से खुशी जताई। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी