फार्मासिस्ट के स्वजनों को ट्रांसलेम में किया क्वारंटाइन

जागृति विहार निवासी गाजियाबाद रेलवे अस्पताल में कार्यरत पीड़ित फार्मासिस्ट को संक्रमित आने पर जाग्रति विहार को हाटस्पाट बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 10:00 AM (IST)
फार्मासिस्ट के स्वजनों को ट्रांसलेम में किया क्वारंटाइन
फार्मासिस्ट के स्वजनों को ट्रांसलेम में किया क्वारंटाइन

मेरठ, जेएनएन। जागृति विहार निवासी गाजियाबाद रेलवे अस्पताल में कार्यरत पीड़ित फार्मासिस्ट के स्वजनों को मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। मंगलवार को पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज के माता-पिता, भाई व पत्नी को ट्रांसलेम में लाया गया। मंगलवार को दोपहर में उन्हें यहां स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भेजा गया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रांसलेम में 14 लोग क्वारंटाइन हैं, जिसमें चार जागृति विहार, पांच लोग केसरगंज व्यापारी के स्वजन और अन्य चिकित्सक हैं। निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के आपरेशन का आडियो वायरल

एक डॉक्टर का आडियो के वायरल होने से शहरभर में नई चर्चा सुलग पड़ी। डॉक्टर ने आडियो रिकार्ड कर बताया कि गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बिना सतर्कता बरते एक मरीज का आपरेशन किया गया था, जो बाद में कोविड-19 पॉजिटिव मिला है। अब पूरा अस्पताल सील होने के साथ ही क्वारंटाइन में जाएगा। डॉक्टर ने आडियो में सर्जन और अस्पताल का नाम भी लिया है। शाम को यह आडियो चिकित्सकों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई ग्रुप में पहुंचने से चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में डॉक्टर से स्पष्ट किया कि उनकी मंशा किसी की इमेज खराब करना कतई नहीं था। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसका खंडन कर दिया। अस्पताल के पास पड़े मिले दो नोट, संक्रमित बताकर फोटो वायरल

मेरठ, जेएनएन। दिव्य ज्योति नर्सिग होम के पास मंगलवार को दोपहर में संदिग्ध अवस्था में दो नोट मिलने पर अफरातफरी मच गयी। नोट की फोटो संक्रमित बताते हुए वाट्सएप पर वायरल हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्लब्स व मास्क आदि की सहायता से सावधानी बरतते हुए नोटों को उठाया। वहीं, गंगानगर में दोनों नोट की फोटो वाट्सएप पर संक्रमण फैलने की अफवाह से वायरल हो गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि संभवत: किसी की जेब से निकलकर गिर गए होंगे। संक्रमण जैसी कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी