प्रियंका गांधी वाड्रा की क‍िसान महापंचायत सोमवार को ब‍िजनौर में, कड़ी रहेगी सुरक्षा

Priyanka Gandhi Vadra in Chandpur Bijaur चांदपुर की रामलीला मैदान में सोमवार की दोपहर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किसान महासभा को संबांधित करेंगे । अधिकारियों ने किया सुरक्षा मंथन भारी फोर्स रहेगा तैनात ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 09:00 PM (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा की क‍िसान महापंचायत सोमवार को ब‍िजनौर में, कड़ी रहेगी सुरक्षा
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चांदपुर में।

बिजनौर, जेएनएन। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार दोपहर एक बजे चांदपुर की रामलीला मैदान में किसान महासभा को संबोधित करेंगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

चांदपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को कांग्रेस की किसान महासभा होगी। इस किसान महासभा में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर एक बजे पहुंचेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने बताया कि किसान महासभा की पूरी तैयारी कर ली गई है। गांव-गांव पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को रामलीला मैदान चांदपुर में किसान महासभा को संबोधित करेंगी। उधर रविवार को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक मुजफ्फरनगर राव वारिस, जाहिद सिद्दीकी, केपी मावी, उदयवीर सिंह त्यागी, मीनू गोयल एवं कांग्रेस चितवन शर्मा और एएसपी सिटी प्रवीण डा. रंजन सिंह, एडीएम अवधेश कुमार मिश्र, सीआरपीएफ के विशेष सुरक्षा दस्ते के असिस्टेंट कमांडेंट अमित से लोनिवि डाकबंगले में चांदपुर में सोमवार को आहूत किसान महासभा की तैयारियों पर बिंदुवार मंत्रणा की। प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से वाया गजरौला चांदपुर पहुंचेंगी और किसान सभा को संबोधित करेंगी। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन ने बताया कि महासभा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार सीओ, 16 थाना प्रभारी, 50 दारोगा, दस निरीक्षक, एक कंपनी पीएसी और ढाई सौ आरक्षी लगाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी