'मां' के आशीर्वाद की 'वर्षा' में जमकर भीगे युवा

मेरठ : डीएन डिग्री कालेज में युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं के जेहन में कई यादें छोड़ गया। पढ़ाई के अलाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 12:15 AM (IST)
'मां' के आशीर्वाद की 'वर्षा' में जमकर भीगे युवा
'मां' के आशीर्वाद की 'वर्षा' में जमकर भीगे युवा

मेरठ : डीएन डिग्री कालेज में युवा महोत्सव छात्र-छात्राओं के जेहन में कई यादें छोड़ गया। पढ़ाई के अलावा साथ में खेलने-कूदने, धूम मचाने, अपना हुनर दिखाने, और अभिव्यक्ति को शब्दों में पिरोकर पेश करने का अवसर पाकर छात्र एवं छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए। खेल में जहां गिरते संभलते आगे बढ़े वहीं कविता पाठ में शब्दों की माला में पिरोकर निकली भावनाओं ने हर दिल को छू लिया। बुधवार को समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

'मां' और 'वर्षा' ने जीता दिल

दूसरे दिन महोत्सव की शुरुआत खेल में टेबल-टेनिस महिला व पुरुष से हुई। इसके बाद लेमन रेस महिला एवं शॉटपुट महिला व पुरुष के मैच हुए। कविता पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की स्वरचित भावपूर्ण कविताओं में से 'मां' एवं 'वर्षा' शीर्षक कविता ने सब के मन को छू लिया। इसके बाद जीव विज्ञान विभाग में पोस्टर एवं मास्क मेकिंग प्रतियोगिता हुई। वहीं एमएससी रसायन के छात्र-छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर उत्कृष्ट नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इन सबके अलावा तरह-तरह के मनोरंजन स्टालों में छात्र-छात्राओं ने महोत्सव का आनंद लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कालेज के मंत्री दयानंद गुप्ता ने किया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य संगीत से सजे कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। स्टूडेंट वेलफेयर डीन डा. एसके अग्रवाल ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा. बीएस यादव ने भी गीत गाया। कार्यक्रम में वीएसडीएम महाविद्यालय कानपुर के प्राचार्य डा. एएस भटनागर, गिन्नी देवी कालेज की प्राचार्या डा. मीनू अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य डा. वीके अग्रवाल व पुरातन छात्रसंघ के अध्यक्ष डा. वीर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्रॉक्टर डा. सुधीर कुमार ने किया।

प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता

लेमन रेस : पूनम सिंह प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं अर्चना तृतीय।

टेबल टेनिस महिला : रिद्धि प्रथम एवं वंदना द्वितीय।

टेबल टेनिस पुरुष : अमित नयाल प्रथम एवं शिवम गोस्वामी द्वितीय।

शॉट पुट महिला : काजोल प्रथम, शुमाइला द्वितीय एवं संजू तृतीय।

शॉट पुट पुरुष : सतीश प्रथम, अफशान द्वितीय एवं मो. जर्रार।

कविता पाठ : भानु प्रताप प्रथम, प्रियंका एवं फुरकान द्वितीय एवं अमित नयाल तृतीय।

पोस्टर मेकिंग : अपर्णा त्यागी एवं शिवानी वर्मा प्रथम, लक्ष्य कथूरिया द्वितीय एवं नीतू प्रकाश तृतीय।

मास्क मेकिंग प्रतियोगिता : रितु रही विजेता।

नुक्कड़ नाटक : सपना सिंह, अपर्णा चौधरी, अमित नयाल, शिवम गोस्वामी, निधि, समीक्षा शुक्ला, वंदना, अभिजीत सिंह व सृष्टि।

chat bot
आपका साथी