मेडिकल की इमरजेंसी में मरीज की मौत पर तीन जूनियर डॉक्टर दंडित Meerut News

मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में इलाज नहीं मिलने पर मरीज ने दम तोड़ दिया था। इस प्रकरण में प्राचार्य ने आरोपित तीन जूनियर डाक्टरों को दंडित किया है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 11:18 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 12:00 PM (IST)
मेडिकल की इमरजेंसी में मरीज की मौत पर तीन जूनियर डॉक्टर दंडित  Meerut News
मेडिकल की इमरजेंसी में मरीज की मौत पर तीन जूनियर डॉक्टर दंडित Meerut News
मेरठ,जेएनएन। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को 40 मिनट तक इलाज न मिलने पर मरीज जगदीश ने दम तोड़ दिया था। प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता ने आरोपित तीन जूनियर डाक्टरों को दंडित किया है। शुक्रवार को उन्होंने तीनों जिम्मेदार डाक्टरों के खिलाफ अलग-अलग एक्शन लिया। मेडिकल कालेज स्थित इमरजेंसी में गुरुवार को मुंडाली थाना अंतर्गत कैथवाड़ा गांव के निवासी 60 साल के जगदीश पुत्र आशाराम ने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
लिया गया अलग-अलग एक्शन
शुक्रवार को प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता ने पूरे मामले की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि नान पीजी जेआर डा. मनप्रीत डयूटी से नदारद थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से इमरजेंसी से कार्यमुक्त किया गया है। इस दौरान प्रथम वर्ष के रेजीडेंट डाक्टर अनिरुद्ध को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि डा. अनिरुद्ध उस दौरान हार्ट अटैक के मरीज के इलाज में व्यस्त थे, किंतु उन्होंने अपने किसी साथी डाक्टर को मरीज जगदीश के इलाज के लिए नहीं भेजा। तृतीय वर्ष कि रेजीडेंट डाक्टर मनोज यादव का सात दिन का वेतन काटा गया है।
पूरे सेवा भाव से मिलना चाहिए इलाज
प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता ने बताया कि डा.मनोज ने मरीज के उपचार में तत्परता नहीं दिखाई। उन्हें आगाह किया कि मरीजों को पूरे सेवा भाव के साथ इलाज मिलना चाहिए। लापरवाही पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। प्राचार्य से मिले विधायक सोमेंद्र मेरठ दक्षिण विधायक डा.सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गुरुवार को कैथवाड़ा गांव निवासी जगदीश की लापरवाही से हुई मौत व गत दिनों कई मरीजों के इलाज में उदासीनता बरतने वाले मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की।
विधायक भी मिले प्राचार्य से
विधायक डा.सोमेंद्र तोमर ने कहा कि अगर इमरजेंसी में भी किसी मरीज को 40 मिनट तक इलाज नहीं मिलेगा तो किस बात का इमरजेंसी वार्ड? इसमें स्टाफ की सरासर लापरवाही है। विधायक ने प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता से कहा कि सीएम योगी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर बेहद संजीदा हैं,ऐसे में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगाह किया कि अस्पताल स्टाफ के व्यवहार को लेकर मरीज अक्सर शिकायत करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो मरीज मेडिकल कॉलेज में आता है, उसे तत्काल उपचार मिलना चाहिए। पर्ची प्रणाली को भी ऑनलाइन किया जाए। इस दौरान थानाध्यक्ष मेडिकल प्रशांत, डॉ. धीरज, पप्पू गुर्जर, विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी