New Year 2020 Celebration Preparation : नए अंदाज में होगा नए साल का वेलकम, ग्लैमरस दिखने की होड़ Meerut News

चंद घंटों के बाद ही शहर नए साल का स्‍वागत करने के लिए तैयार है। न्यू ईयर ईव पर चाहे जितनी भी ठंड क्यों ना हो लेकिन इस शाम की पार्टी में हर कोई बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आता है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 03:30 PM (IST)
New Year 2020 Celebration Preparation : नए अंदाज में होगा नए साल का वेलकम, ग्लैमरस दिखने की होड़ Meerut News
New Year 2020 Celebration Preparation : नए अंदाज में होगा नए साल का वेलकम, ग्लैमरस दिखने की होड़ Meerut News

मेरठ, [जागरण स्‍पेशल]। न्यू ईयर ईव पर चाहे जितनी भी ठंड क्यों ना हो लेकिन इस शाम की पार्टी में हर कोई बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आता है। यही वो शाम होती है जो जिसमें अगले साल के फैशन की झलक भी देखने को मिलती है, क्योंकि फैशन लवर्स नए साल का स्वागत नए स्टाइल के साथ करना चाहते हैं।

नए साल पर नया फैशन

पार्टी में ब्लैक सूट की सूट की बात ही कुछ और है। वेल्वेट स्केटर ड्रेस वेल्वेट कभी पुराना नहीं होता। वेल्वेट की शॉर्ट ड्रेस को पोल्का डॉट्स टाइट्स के साथ टीम करके नया लुक पा सकते हैं। फेस्टिव और वॉर्म लुक के लिए ब्लैक बेल्टेड हील स्टिलेटोज भी न्यू लुक देंगे। इसके अलावा सैटिन की फिटिंग अच्छी होती है। देखने में भी सैटिन रिच लगता है। मिनिमम एसेसरीज के साथ सॉलिड शेड्स में ऐसी सैटिन ड्रेस सभी का ध्यान खीचेंगी।

रफल हेम हॉल्टर ड्रेस

लाइट फैब्रिक से बनी ब्लैक रफल मिडी ड्रेस के साथ अलग लुक मिलेगा। गोल्डन हेयरबैंड, क्लच और गोल्डन स्टिलेटोज के साथ लुक पूरा चेंज हो जाएगा। सिल्की जंपसूट न्यू ईयर पार्टी में इस बार हर तरफ सीक्विंस की चमक दिखाई देगी। ऐसे मे प्लेनं सिल्क का बोल्ड जंपसूट पहनकर भीड़ में अलग ही स्टाइल होगा।

जेट ब्लैक स्मोकी आइज

बेस मेकअप को बिल्कुल नेचुरल रखते हुए केवल आंखों और आइब्रोज पर ही फोकस किया जा रहा है। स्टार्क बोल्ड ब्रोज और ब्लैक बोल्ड आइज को न्यूड लिप शेड्स के साथ टीम किया गया है। पिंक मैट न्यूड लिप्स या ग्लॉसी ब्राउन न्यूड्स कैरी किए जा रहे हैं। जूल टोन आइज टील एक्वा आइशैडो के साथ प्रयोग कर नया लुक मिल सकता है। स्मोक्डआउट टील फिनिश के लिए कई लेयर्स लगाना होंगी और ब्लेंडिंग भी ज्यादा करनी होगी।

बोल्ड बेरी लिप्स

ग्लिटर से बचने के साथ ही कुछ अलग करने के लिए क्लासिक मैरून लिप सबसे ज्यादा पसंद डिमांड में है। आंखों और स्किन को न्यूट्रल रखते हुए सैटिन फिनिश बेरी लिप्सटिक फैशन में रहेगी।

मेसी बो पोनी

एक बड़े ब्लैक बो में बंधी हुई मेसी पोनीटेल बेहद लो मेंटेनेंस हेयर डू है। इसे किसी भी ड्रेस के साथ अपनाया जा सकता है। यह हेयर स्टाइल डांस करते समय भी खराब नहीं होगा।

मॉडर्न शिग्नॉन

क्लासिक ब्रेडेड शिग्नॉन कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है। ज्यादा मॉडर्न लुक देने के लिए या फेस्टिव फील के लिए बालों के बीच लेपर्ड स्कार्फ बुना जा सकता है। आगे से बालों की तीन चार लटें निकालकर बाकी बालों को बॉबी पिंस से सुरक्षित कर सकते हैं। स्कार्फ को गले पर बांध कर हेयरस्टाइल लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।

स्लीक वेट लुक

सबसे लेटेस्ट स्टाइल है वेट लुक। इसे सेलिब्रिटी लुक भी कहा जाता है। इसे कैरी करना बेहद आसान होता है। यह हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिका रहता है। इसके लिए बस जरूरत है एक ब्रश, जेल और हेयरस्प्रे की।

इनका कहना है

न्यू ईयर पार्टी में हमेशा वेस्टर्न ड्रेस की ही मांग रहती हैं, ऐसे में नए साल के फैशन में वेस्टर्न कट्स के अलावा कलर का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

- निधि जैन, फैशन डिजाइनर

पार्टी जब इतनी शानदार होगी तो मेकअप भी ऐसा होना चाहिए । जहां से लोगों की निगाहें न हटे न्यू ईयर पार्टी के लिए वेस्टर्न हेयर स्टाइल और डार्क मेकअप की ही डिमांड है।

- सुरक्षा, ब्यूटी एक्सपर्ट बी-ब्लांड सैलून 

chat bot
आपका साथी