मूत्र में छिपा है आपकी सेहत का राज

प्रश्न पहर: बार-बार पेशाब व दर्द उठे तो तत्काल कराएं यूरिन रुटीन माइक्रोस्कोपिक जांच -दर्द निव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 05:45 PM (IST)
मूत्र में छिपा है आपकी सेहत का राज
मूत्र में छिपा है आपकी सेहत का राज

प्रश्न पहर: बार-बार पेशाब व दर्द उठे तो तत्काल कराएं यूरिन रुटीन माइक्रोस्कोपिक जांच

-दर्द निवारक दवाएं करती हैं गुर्दा खराब, पेशाब में आरबीसी का निकलना खतरनाक

मेरठ: नई जीवनशैली और फास्टफूड कल्चर की वजह से युवाओं में भी मूत्र एवं गुर्दारोग का ग्राफ बढ़ा है। 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में प्रोस्टेट की बीमारी मिल रही है। मेरठ समेत पश्चिम यूपी में भारी पानी और आक्जलेटयुक्त खानपान से मूत्रमार्ग एवं किडनी की पथरी का खतरा 40 फीसद ज्यादा है। 'दैनिक जागरण' ने अपने कॉलम 'प्रश्न पहर' में मेडिकल कालेज के गुर्दा रोग विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डा. अरविंद त्रिवेदी को आमंत्रित किया। पाठकों ने उनसे बार-बार पेशाब होने, बुखार में डायलसिस, शुगर में गुर्दा खराब होने समेत तमाम बीमारियों से बचाव और उपचार की जानकारी फोन पर ली।

. मैं यूरिन के लिए बार-बार जाता हूं। पेशाब खुलकर नहीं होती है। शुगर भी नहीं है। क्या करूं?

समीर विश्नोई, बुढ़ाना

- आप यूरिन रुटीन माइक्रोस्कोपिक-सादा यूरिन की जांच कराएं। तभी चीजें साफ होंगी।

मुझे पथरी है, किंतु यह साइलेंट पड़ी हुई है। दर्द भी नहीं है। क्या निकलवाना जरूरी है।

रणवीर त्यागी, खरखौदा

-पथरी साइलेंट है तो भी इसे निकलवाना जरूरी है। यह कोई भी दिक्कत पैदा कर सकती है।

ढाई माह से बुखार से पीड़ित हूं। डाक्टर ने टीबी की दवा दी। पेशाब में समस्या बनी हुई है। पेशाब की जांच में सब नार्मल है। क्या करूं?

गोपाल, भूड़बराल

-क्रिटनिन समेत सब नार्मल है तो घबराने की बात नहीं किंतु बुधवार या शुक्रवार को मेडिकल कालेज में मेरी ओपीडी में आकर दिखा लें। टीबी की दवा बिना जांच कतई न लें। यह लीवर व गुर्दे को नुकसान करेगी।

मेरी उम्र 64 वर्ष है। पेशाब जल्दी-जल्दी आती है। कई बार तेजी से निकल जाने से कपड़े खराब हो जाते हैं। ये क्या है?

वीरसेन, रक्षापुरम

-इस उम्र में प्रोस्टेट बढ़ने से ऐसा होता है। अल्ट्रासाउंड एवं यूरिन की जांच करानी पड़ेगी।

मेरी उम्र 46 वर्ष है। गुर्दे में दर्द होने के साथ ही पेशाब में खून भी आता है। क्या बीमारी है?

पवन कुमार, मवाना

गुर्दे में संक्रमण से भी पेशाब में खून आ सकता है। अल्ट्रासाउंड एवं गुर्दे में संक्रमण की जांच जरूरी है। सिस्टोस्कोपी भी करानी चाहिए।

पेट के पीछे दाएं भाग में गुर्दे के स्थान पर दर्द होता है। अंडकोष में बेचैनी होती है। क्या करूं?

दीपक, कंकरखेड़ा

अंडकोष का अल्ट्रासाउंड एवं ब्लड शुगर की जांच कराइए। हाइड्रोसिल, वैरियोसिल फाइलेरियासिस व हार्निया के उतरने से ऐसा हो सकता है। सर्जरी करानी पड़ सकती है। आप मेडिकल कालेज में बुधवार, शुक्रवार की ओपीडी में दिखाइए।

मेरी उम्र 38 साल है। पेशाब टपकती रहती है। करीब दस मिनट तक खड़ा रहना पड़ता है।

अख्तर, श्यामनगर

पेशाब की थैली या मूत्रमार्ग में प्राब्लम लगती है। आपको अल्ट्रासाउंड के साथ ही यूरेथ्रोग्राम भी कराना चाहिए। इससे पेशाब की नली में सिकुड़न का पता चलेगा। यूरिन की धार पर भी नजर रखें, अपने डाक्टर से शेयर करें।

डेढ़ साल से मुझे फ्लो के साथ यूरिन नहीं आ रही। बीच में संक्रमण हुआ था। इलाज भी कराया किंतु परेशानी बनी हुई है।

अलका राजवंशी, मेरठ

यूरिन रुटीन माइक्रोस्कोपिक एवं ब्लड शुगर की जांच कराइए। संक्रमण दोबारा भी हो सकता है।

मेरी उम्र 28 वर्ष है। जांच में मेरा ईएसआर बढ़ा हुआ है। शुगर एवं गैस्ट्रिक भी है। ईएसआर बढ़ने के क्या संकेत हैं?

मीनाक्षी, प्रहलादनगर

अगर जांच में सब कुछ नार्मल है, और ईएसआर बढ़ा है तो इसके तमाम कारण हो सकते हैं। ज्यादातर टीबी संक्रमण व एनीमिया का शक जताया जाता है। घबराएं नहीं, किंतु इस पर नजर अवश्य रखें।

मेरी उम्र 23 वर्ष है। हाई बीपी की बीमारी है। यूरिन से गंध आती है। क्या करूं?

नितिन मलिक, कंकरखेड़ा

डा. आप ब्लड शुगर, सोडियम, पोटेशियम, यूरिक एसिड, एवं ईसीजी कराएं। यूरिन में गंध संक्रमण का संकेत है।

बच्चे रातभर में कई बार बिस्तर गीला कर देते हैं। क्या बीमारी है?

आस मोहम्मद, अमरजीत ंिसह, मेरठ

ज्यादातर बच्चों में 9 वर्ष तक यह बीमारी खुद ठीक हो जाती है। कई बार बच्चों का यूरिनरी ब्लैडर देर तक विकसित होता है। बच्चों को रात में सोने से पहले टायलेट कराएं। उन्हें दो घंटे पहले से तरल खानपान देना बंद कर दें।

मुझे 11 एमएम की पथरी है। इसे दवा से निकालना संभव होगा या नहीं?

श्रीपाल, सैनी गांव

डा. 11 एमएम की पथरी दवा से नहीं निकल पाएगी। इस बात पर भी निर्भर है कि पथरी मूत्रमार्ग में है या किडनी में। इसके लिए आपरेशन के तमाम आधुनिक तरीकों का प्रयोग करें।

मेरी उम्र 52 वर्ष है। पिछले एक माह से हर रात तीन-चार बार पेशाब के लिए जाना पड़ रहा है। क्या करना चाहिए?

लालचंद, शिवपुरी, देवेंद्र सिंह सिंदौरी, उम्र 38, विपिन उम्र 38 मेरठ।

डा. आप ब्लड शुगर, यूरिन रुटीन, अल्ट्रासाउंड कराएं। कई बार प्रोस्टेट की दवा लेने पर भी यूरिक एसिड बढ़ सकता है। पेशाब में जलन होगी तो भी इसके कारण का पता चला जाएगा। बुधवार और शुक्रवार को मेडिकल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में दिखाएं।

मेरी सांस फूल रही है। गुर्दा तो खराब नहीं हो गया?

सुभाषचंद, गौतमनगर

ऐसा नहीं होता। इसकी कुछ अन्य वजहें हैं, जिससे किडनी की बीमारी में सांस फूलती है।

क्या है रुटीन माइक्रोस्कोपिक जांच

-पेशाब में प्रोटीन आने का पता चलता है।

-पेशाब में शुगर की जानकारी मिलती है।

-क्रिस्टल आने व संक्रमण का पता चलता है।

-कई बार पेशाब में आरबीसी व डब्ल्यूबीसी लीक करती है।

ऐसे करें गुर्दा व मूत्ररोग से बचाव

-शुगर पर पूरी तरह नियंत्रण रखें। क्रिटनिन की जांच कराते रहें।

-खाना कम लें, जबकि पानी ज्यादा पिएं। इससे किडनी का फंक्शन ठीक रहेगा।

-45 वर्ष की उम्र के बाद प्रोस्टेट बढ़ने लगता है। 50 वर्ष बाद इसकी नियमित जांच कराएं।

-वजन पर नियंत्रण रखें। थायरायड की भी जांच कराते रहें।

-पथरी की हिस्ट्री है तो आक्जलेटयुक्त एवं हाइ प्रोटीनयुक्त भोजन कम लें।

-तनाव में भी पेशाब ज्यादा हो सकती है, ऐसे में इससे बचें।

-दर्द निवारक दवाओं एवं प्रदूषण से भी गुर्दे की बीमारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी