राहत की बात : आलू और प्याज के दामों ने दिखाई नरमी, जानिए इसकी वजह

अभी दिवाली के बाद आलू व्‍याज के दामों में और गिरावट आने की संभावना है। सरकारी प्रयासों से मंडियों में आलू और प्याज के दाम में कमी आनी शुरु हो गई है। दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में आलू के दामों 400 रुपये प्रति कुंतल की गिरावट है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:30 AM (IST)
राहत की बात : आलू और प्याज के दामों ने दिखाई नरमी, जानिए इसकी वजह
यह आमजन के लिए राहत की बात है कि आलू प्‍याज कुछ सस्‍ते हो गए हैं।

मेरठ, जेएनएन। सरकारी प्रयासों से मंडियों में आलू और प्याज के दाम में कमी आनी शुरु हो गई है। दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में आलू के दामों 400 रुपये प्रति कुंतल की गिरावट है। वहीं प्याज के दामों में भी कमी आई है। सरकार ने आलू के बढ़े दामों के चलते 31 अक्टूबर तक सभी कोल्ड स्टोरेज बंद करने के आदेश दिए थे। चिपसोना आलू 36 रुपये था वह 32 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं 3797 मार्का आलू 30 रुपये प्रति किलो हो गया है।

यह है कारण  

नासिक की अव्वल क्वालिटी वाली प्याज जो 55 रुपये थी वह अब 42 रुपये तक है। जिसके चलते किसान आलू शीत गृहों से निकाल रहे हैं। आढ़ती सरफराज ने बताया कि किसानों ने आलू निकालने से दामों में गिरावट आ रही है। बताया कि दीपावली के बाद दामों में और गिरावट आएगी। नवीन मंडी व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने बताया कि आलू, प्याज समेत टमाटर के दामों में कमी आई है। बताया कि मंडी में पंजाब के आलू की आवक शुरु होने के साथ दाम और घटेंगे।

सब्जी थोक पहले थोक अब फुटकर

आलू चिपसोना 38 32 50

आलू 3797 34 30 45

प्याज नासिक 55 42 70

टमाटर 22 20 45 से 60

गोभी 20 से 15 10 से 12 25 से 30

दाम रुपये प्रति किलो में हैं।

chat bot
आपका साथी