Pollution In Meerut : महज एक दिन बाद ही हवा की शुद्धता पर फिर लगा ग्रहण Meerut News

Pollution In Meerut दो दिनों तक दिन में शुद्ध रहने वाली मेरठ की हवा एक बार फिर बेपटरी हो गई है। रविवार रात के बाद से हवा की गुणवत्‍ता के खराब होने का क्रम बिगड़ा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 02:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 02:10 PM (IST)
Pollution In Meerut : महज एक दिन बाद ही हवा की शुद्धता पर फिर लगा ग्रहण Meerut News
Pollution In Meerut : महज एक दिन बाद ही हवा की शुद्धता पर फिर लगा ग्रहण Meerut News

मेरठ, जेएनएन। दो दिनों तक दिन में शुद्ध रहने वाली मेरठ की हवा एक बार फिर बेपटरी हो गई है। रविवार रात के बाद से हवा की गुणवत्‍ता के खराब होने का जो क्रम बिगड़ा, वह दोपहर 12 बजे तक सुधरा नहीं। पीएम-2.5 और वायु गुणवत्‍ता सूचकांक दोनों का स्‍तर असामान्‍य ही रहा। सोमवार सुबह हवा की रफ्तार तो तेज हुई, लेकिन प्रदूषण का स्‍तर भी ऊपर चढ़ता गया।

AQI 250 तक पहुंचा

सुबह आठ बजे से लगातार पीएम 2.5 का स्‍तर 300 के पार रहा जबकि एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 200 से 250 के बीच दर्ज किया गया। सोमवार को सबसे कम एक्‍यूआइ 186 रहा जो गंगानगर में सुबह आठ बजे दर्ज किया गया। हालांकि हवा के नाइट्रोजन डाई आक्‍साइड, कॉर्बनडाइ ऑक्‍साइड, कार्बन मोनो आक्साइड जैसे अन्‍य अवयव मानक के अनुरूप रहे। मेरठ की तरह ही पड़ोस के गाजियाबाद, नोएडा और दिल्‍ली में भी प्रदूषण का स्‍तर बिगड़ने लगा, हालांकि दोपहर 12 बजे तक मेरठ की हवा की गुणवत्‍ता सबसे बुरी रही। 

अच्‍छा बीता रविवार

इसके पूर्व रविवार को शहर में तैरती हवा शर्तिया तौर पर उम्र बढ़ाने वाली रही। हवा की गति बढ़ने से वायुमंडल में जमा प्रदूषण पूरी तरह गायब हो गया। पीएम 2.5 का स्तर मास्को और पेरिस जितना साफ मिला, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स भी सुरक्षित जोन में मिला। पर्यावरणविदों ने माना कि इस सत्र में रविवार की हवा सर्वाधिक साफ रही। पश्चिमी उप्र में लगातार दूसरे दिन मेरठ की हवा सबसे बेहतर मिली। 

chat bot
आपका साथी