LokSabha Election 2019 : इंतजार खत्म, कल मतगणना के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कसी कमर

कल यानी गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:01 PM (IST)
LokSabha Election 2019 : इंतजार खत्म, कल मतगणना के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कसी कमर
LokSabha Election 2019 : इंतजार खत्म, कल मतगणना के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कसी कमर
मेरठ,जेएनएन। भाजपा ने चुनावी मतगणना के लिए मंगलवार को रंग महल मंडप में आयोजित कार्यशाला में मतगणना में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। उन्हें मतगणना केंद्र में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आगाह किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने बताया कि प्रत्येक विस में 14 टेबल रहेंगे,जिसमें तीन एजेंट हर टेबल पर रहेंगे। कैंपस में कुल 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। मतगणना की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजी जाएगी।
पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम
भाजपाइयों ने वीवीपैट की गणना के लिए पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है। हर विस से 15-15 कार्यकर्ताओं को एजेंट बनाया गया है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मतगणना समाप्त होने तक सभी कार्यकर्ता कैंपस में बने रहेंगे। विवेक रस्तोगी ने बताया कि रैंडम आधार पर वीवीपैट की पांच-पांच पर्चियों का मिलान होगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
ये लोग रहे शामिल
माना जा रहा है कि इसके लिए जिलाधिकारी या पीठासीन अधिकारी वीपीपैट काउंटिंग का वक्त बताएंगे,जो सभी दलों के कार्यकर्ताओं के समक्ष चेक की जाएगी। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, जयकरण गुप्ता, सरोजनी अग्रवाल, हरिकांत अहलूवालिया, कमलदत्त शर्मा, ललित नागदेव, संजीव गुप्ता, चरण सिंह लिसाड़ी, पीयूष शास्त्री,महेश बाली समेत कई अन्य शामिल हुए।
कांग्रेस तैनात करेगी 64 एजेंट
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल की ओर से पार्टी के 64 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एजेंट के रूप में मतगणना स्थल पर तैनात किया जाएगा। प्रति विधानसभा वार मतगणना के लिए 15-15 एजेंट रहेंगे। जिनमें एक एजेंट रिटर्निग आफीसर के साथ होगा तो 14 एजेंट टेबल के समक्ष होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। यहीं से हापुड़ की मतगणना की जानकारी भी जुटाएंगे। इसके अलावा चार एजेंट पोस्टल बैलेट की गणना पर नजर रखेंगे। ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची संख्या के मिलान पर एजेंटों की पैनी नजर रहेगी।
गठबंधन प्रत्याशी ने बेटे को बनाया मुख्य एजेंट
बसपा सपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब ने चारों विधानसभा की मतगणना के लिए 15-15 एजेंट तैनात करने की तैयारी की है। कुल 60 एजेंट तैनात किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य एजेंट हाजी याकूब के बेटे इमरान होंगे। जो मतगणना स्थल से ही हापुड़ में हो रही मतगणना की पल-पल जानकारी रखेंगे। हालांकि गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। बुधवार को बसपा के एजेंटों को मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
चुनाव प्रेक्षक से मिले गठबंधन दलों के पदाधिकारी
गठबंधन दलों के पदाधिकारी मंगलवार को लोकसभा चुनाव प्रेक्षक से मिले। उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया। मांग की कि आरओ टेबल के मतगणना एजेंट को कैलकुलेटर रखने की अनुमति दी जाए। ईवीएम मशीन को स्टोर से मतगणना पांडाल तक लाने वाले कर्मचारियों को ड्रेस कोड के दायरे में लाया जाए ताकि उनकी पहचान अलग से हो सके। सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह,बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान,रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव,नरेंद्र सिंह,संजीव गुप्ता उपस्थित थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी