129वें स्थापना दिवस पर मेरठ कालेज में लगे पौधे

15 जुलाई 1892 को स्थापित मेरठ कालेज ने गुरुवार को अपनी स्थापना का 129 साल पूरा किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 01:10 AM (IST)
129वें स्थापना दिवस पर  मेरठ कालेज में लगे पौधे
129वें स्थापना दिवस पर मेरठ कालेज में लगे पौधे

मेरठ,जेएनएन। 15 जुलाई 1892 को स्थापित मेरठ कालेज ने गुरुवार को अपनी स्थापना का 129 साल पूरा किया। कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए कालेज में पौधारोपण किया गया। कालेज प्रबंध समिति के निवर्तमान अध्यक्ष डा. रामकुमार गुप्ता ने कहा कि 129 साल किसी भी कालेज के स्थापना के होना गौरव की बात है। कालेज का इतिहास स्वर्णिम रहा है, जो आगे भी रहेगा। कालेज से पुरातन छात्र देश के अलग-अलग क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे पुरातन छात्रों से कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। पौधारोपण के साथ कालेज में मिठाई भी बांटी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. यु्द्धवीर सिंह, मुख्य नियंता अलका चौधरी, डा. विकास वशिष्ठ, डा. संदीप कुमार, डा. पंजाब सिंह मलिक उपस्थित रहे।

कोरोना काल में सहायता करने वाला छात्र सम्मानित : कोरोना काल में कई गांवों में जरूरतमंदों को निश्शुल्क दवा और निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने वाले कक्षा नौवीं के छात्र तरुण अरोरा को सिवाया टोल प्लाजा पर गुरुवार को सम्मानित किया गया। टोल प्लाजा के वरिष्ठ मैनेजर प्रदीप चौधरी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र ने बताया कि उसने जब चारों ओर कोविड की वजह से हाहाकार देखा तो उससे रहा नहीं गया। जान की परवाह न करते हुए अपने पिता से कहा कि वे जरूरतमंदों को अपनी ओर से निश्शुल्क दवा और निश्शुल्क आक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर सहायता करेगा। पिता और अन्य स्वजनों ने भी साथ दिया, जिसके बाद समाजसेवा कर सका। इस दौरान गोपाल अरोपा, मनिदर विहान, सकौती प्रधान शैलेंद्र पंवार, आलोक पांडेय, अश्वनी चौहान आदि थे।

chat bot
आपका साथी