गंगा किनारे लगाएं बाग, पाएं तीन वर्ष तक अनुदान

केवल देहात के लिए .. गंगा किनारे लगाएं बाग पाएं तीन वर्ष तक अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:27 PM (IST)
गंगा किनारे लगाएं बाग, पाएं तीन वर्ष तक अनुदान
गंगा किनारे लगाएं बाग, पाएं तीन वर्ष तक अनुदान

गंगा किनारे लगाएं बाग, पाएं तीन वर्ष तक अनुदान

मेरठ, जेएनएन। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा किनारे की भूमि पर बागों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को तीन हजार रुपये प्रति माह अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान प्रति हेक्टेयर तीन वर्ष तक मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हस्तिनापुर ब्लाक में दूधली खादर, सिरजेपुर, मानपुर, राठौर कलां, जलालपुर जौरा और किला-परीक्षितगढ़ ब्लाक अंतर्गत नीमका, नंगला गौसाई, समसपुर, सिकंदरपुर शामिल है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराकर पौधों का भूमि पर रोपण करना पड़ता है। द्वितीय व तृतीय वर्ष में पौधों की अत्याधिक जीवितता के आधार पर अनुदान देय होगा। उद्यान निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह योजना सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक है। इसमें किसानों को बाग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अन्य जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी के मोबाइल नंबर 9557523335 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी