मुसीबत से कम नहीं गढ़ रोड के गड्ढे, लोग परेशान

मेरठ-गढ़ रोड पर सड़क के गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं है। मेरठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 09:00 AM (IST)
मुसीबत से कम नहीं गढ़ रोड के गड्ढे, लोग परेशान
मुसीबत से कम नहीं गढ़ रोड के गड्ढे, लोग परेशान

जेएनएन, मेरठ । मेरठ-गढ़ रोड पर सड़क के गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं है। इस रोड को डेढ़ वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने एनएचएआइ को हैंडओवर कर दिया था। उसके बाद सड़क की हालत बिगड़ती चली गई। गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ तक 38 किमी की सड़क में जो हिस्सा शहरी आबादी में आता है, वह हैवी ट्रैफिक के बोझ से जूझ रहा है। नतीजन देहात क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही काली नदी से आगे हाल बेहाल है। काली नदी से लेकर हापुड़ बस अड्डा चौराहा तक सड़क में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पडते हैं। एनएचएआइ की ओर से एक माह पूर्व 25 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर भारत सरकार को भेजा गया था। जो अभी अटका हुआ है। इससे पहले पीडब्ल्यूडी का दावा है कि उन्होंने गड्ढामुक्त सड़क एनएचएआइ को स्थानांतरित की थी। पिछले डेढ़ वर्षो में कोई पैचिंग कार्य न होने के कारण सड़क की हालत बिगड़ती चली गई।

काली नदी से हापुड़ अड्डा चौराहा तक

जागृति विहार सेक्टर सात निवासी दीपक वर्मा बताते हैं कि अक्सर उनका गढ़मुक्तेश्वर आना जाना लगा रहता है। देहात में मुंडाली, किठौर, शाहजहांपुर में सड़क ठीक है। लेकिन जैसे ही काली नदी पार कर शहर में प्रवेश करते हैं तो गहरे गड्ढों से सामना होता है। राधा गोविंद कॉलेज के सामने से लेकर पंचशील कॉलोनी, तक्षशिला, मेडिकल कॉलेज, हीरो होंडा शोरूम के सामने, तेजगढ़ी चौराहा, हारमनी, नई सड़क के पास आदि स्थानों पर बड़े गड्ढे हैं।

एनएचएआइ बनाएगा चार लेन, प्रस्ताव भेजा

मेरठ से गढ़ तक 38 किमी की सड़क को डेढ़ वर्ष पूर्व एनएचएआइ को हैंड ओवर कर दिया गया था। तब से इस सड़क पर कोई कार्य नहीं हो पाया। इससे पहले पीडब्ल्यूडी ने करीब दो वर्ष पूर्व गड्ढे भरे थे। एनएचएआइ इसे चार लेन बनाने की कवायद में जुटा है। जिसके लिए डीपीआर भी तैयार हो गई है। इस सड़क को मवाना रोड एनएच 119 तक जोड़ने के लिए 12 किमी बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद इसकी लंबाई बढ़कर 50 किमी हो जाएगी।

--

25 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर एक माह पूर्व भेजा गया था। यह मार्ग 4 लेन बनाया जाएगा। मेंटीनेंस कार्य के लिए प्रोसेस जारी है।

- एसके मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ बागपत मैंने पीडब्ल्यूडी व एनएचएआइ अफसरों को पत्र लिखा है। जल्द ही गड्ढों से निजात मिलेगी।

- सत्यवीर त्यागी, किठौर विधायक दिल्ली रोड पर शुरू हुआ सड़क का नवीनीकरण

दिल्ली रोड के दिन बहुरने लगे हैं। मंगलवार को रिठानी में गड्ढे भरने के बाद सड़क का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया। मशीनों से 2.5 सेमी की स्क्रीन मैटीरियल लेयर से सड़क तैयार कर दी गई। इससे पहले गड्ढों में क्रैक सीलिंग व पैचिंग से काम शुरू हुआ। सड़क के नवीनीकरण से वाहन सवारों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने वासु मोटर्स के पास देर रात तक सड़क का नवीनीकरण किया।

chat bot
आपका साथी