Rapid Rail : रैपिड से पहुंचेंगे वसुंधरा और यहां मिलेगी बस और मेट्रो Meerut News

आने वाले समय में मेरठ से रैपिड रेल के यात्री साहिबाबाद स्टेशन पर उतरकर फुटओवरब्रिज के जरिए वसुंधरा मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। यहां से उन्हें बस और मेट्रो मिल जाएगी।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 02:28 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 02:28 PM (IST)
Rapid Rail : रैपिड से पहुंचेंगे वसुंधरा और यहां मिलेगी बस और मेट्रो  Meerut News
Rapid Rail : रैपिड से पहुंचेंगे वसुंधरा और यहां मिलेगी बस और मेट्रो Meerut News
मेरठ,जेएनएन। वसुंधरा में उप्र का सबसे बड़ा टर्मिनल बनेगा। यहीं पर रैपिड रेल और मेट्रो के स्टेशन तथा इंटरकनेक्ट बस अड्डा भी बनेगा। ऐसे में मेरठ से रैपिड यात्री साहिबाबाद स्टेशन पर उतरकर फुटओवरब्रिज के जरिए वसुंधरा मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। साहिबाबाद बस अड्डे पर जाने के लिए भी फुटओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करना होगा।
मेट्रो के दो स्टेशन बनेंगे
इस टर्मिनल में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर का स्टेशन बनेगा। मेट्रो जंक्शन भी यहीं पर बनेगा। जंक्शन पर मेट्रो के दो स्टेशन बनेंगे। लिंक रोड के एक ओर रैपिड रेल का स्टेशन और बस अड्डा होगा तो दूसरी ओर मेट्रो के दोनों स्टेशन। वसुंधरा चौराहे पर रैपिड रेल और रोडवेज का साहिबाबाद डिपो तथा मेट्रो के भी दो स्टेशन बनेंगे। वसुंधरा रेड लाइट पर ही रैपिड रेल का साहिबाबाद स्टेशन बनेगा।
यह है प्लानिंग 
लिंक रोड के एक ओर रैपिड रेल दौड़ेगी,दूसरी ओर की ग्रीन बेल्ट पर वैशाली से मोहननगर तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन होगी। नोएडा-साहिबाबाद मेट्रो लाइन का स्टेशन भी वसुंधरा रेड लाइट के पास प्रस्तावित है। वैशाली लाइन के मोहननगर तक विस्तार के दौरान भी एक स्टेशन यहीं बनेगा। वसुंधरा रेड लाइट पर मेट्रो और रैपिड रेल के स्टेशन व साहिबाबाद डिपो इंटरकनेक्ट होंगे।
इस तरह से इंटर कनेक्ट होंगे स्टेशन व डिपो
मेट्रो और रैपिड रेल के स्टेशन ङ्क्षलक रोड के दोनों ओर बनाए जाएंगे। रैपिड का स्टेशन रोडवेज बस डिपो के ऊपर ही बनेगा। ऐसे में दोनों स्टेशन और बस डिपो को इंटरकनेक्ट किया जाएगा। इन्हें जोडऩे के लिए फुट ओवरब्रिज बनेगा। एफओबी के जरिए वैशाली मेट्रो से आने वाले यात्री सीधे रैपिड रेल के स्टेशन में एंट्री कर सकेंगे। इसी तरह बस से साहिबाबाद बस अड्डे पहुंचने वाले यात्री एफओबी से सीधे रैपिड रेल के स्टेशन या मेट्रो स्टेशन में एंट्री कर सकेंगे। उन्हें बस अड्डे से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी। स्टेशन और बस अड्डे के अंदर से ही दूसरे स्टेशन जाने के लिए एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा।
मिनटों में पहुंच जाएंगे नोएडा
वसुंधरा यानी साहिबाबाद से नोएडा सेक्टर 62 के लिए मेट्रो का रूट प्रस्तावित है। ऐसे में रैपिड रेल से साहिबाबाद स्टेशन उतरकर वहां से मेट्रो से आसानी से नोएडा पहुंचा जा सकेगा।  
chat bot
आपका साथी