Meerut: पांच महीने से गायब किशोरी का नहीं मिला सुराग, थाने का किया घेराव; पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में पांच म‍हीने पहले ही किशोरी गायब हो गई थी। लेकिन पुलिस की तलाशी में अभी तक किशोरी की बरामदगी नहीं हो पाई है। लोगों को डर है कि कहीं परतापुुुर जैसी वारदात फिर मेरठ में न हो जाए।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:37 PM (IST)
Meerut: पांच महीने से गायब किशोरी का नहीं मिला सुराग, थाने का किया घेराव; पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
मेरठ में थाने का लोगों ने किया घेराव ।

मेरठ, जेएनएन। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले बुधवार को सिंघावली गांव के ग्रामीण और पीड़ित परिवार ने कंकरखेड़ा थाने का दो घंटे तक घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाने में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। जबरन धरने से उठाने पर पुलिस से खींचतान हुई। थाने में ही खिचड़ी और चाय के लिए चूल्हा चालू कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने चार दिन में अपह्त किशोरी के केस में एसआइटी टीम का गठन कर प्रगति रिपोर्ट पीड़ित परिवार को बताने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिंघावली गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी 31 मई को लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही शाकिब पुत्र इसराइल, तालिब पुत्र अल्ताफ, जावेद पुत्र नबाव को आरोपित बनाते हुए अपहराण् का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि इस केस में पुलिस की लापरवाही यह थी कि करीब एक महीने बाद केस दर्ज हो सका। गांव प्रधान पर भी आरोप है कि वह पीड़ित परिवार पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा है। समझौता न होने पर अंजाम भुगतने तक की धमकी दे रहा है। अभी तक पुलिस अपह्त किशोरी को न तो बरामद कर पाई है और नही आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने हिंदू जागरण मंच के बैनर तले कंकरखेड़ा थान का घेराव कर दिया। मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही एसपी सिटी व सीओ दौराला से कहा कि पुलिस आज तक सिर्फ आश्वासन दे रही है। उन्हें डर है कि कहीं किशोरी के साथ अनहोनी न हो गई हो। चेतावनी दी कि अगर, किशोरी के अनहोनी हुई तो शहर की सड़कों पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। एडीजी से भी इस प्रकरण में पीड़ित परिवार मिला, मगर उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन ही दिया।

एसपी सिटी ने चार दिन समय मांगा, जिसमें एसआइटी का गठन कर पूरे केस की मॉनिटरिंग करने के बाद पीड़ित परिवार को बताएंगे। किशोरी को जल्द बरामद करने की बात कही। इस दौरान सीओ दौराला संजीव कुमार दीक्षित, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर के अलावा संजय वर्मा, कमल किशोर, कुलदीप, वर्मा आदि थे। 

chat bot
आपका साथी