फूलों की वर्षा कर पुलिस के मानवीय चेहरे की हर ओर कर रहे तारीफ Meerut News

मेरठ में पुलिस ने कार्रवाई से लोग प्रसंन्‍न है। इस दौरान पुलिस पर फूलों की वर्षा कर लोग इनकी प्रसंशा कर रहे हैं। साथ पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 12:01 PM (IST)
फूलों की वर्षा कर पुलिस के मानवीय चेहरे की हर ओर कर रहे तारीफ Meerut News
फूलों की वर्षा कर पुलिस के मानवीय चेहरे की हर ओर कर रहे तारीफ Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान पुलिस के मानवीय चेहरे की हर ओर तारीफ हो रही है। पिछले रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी मेरठ पुलिस का वीडियो चला था। शनिवार को जहां लोगों ने एसएसपी के काफिले पर पुष्प वर्षा की वहीं रविवार को सदर बाजार और लिसाड़ी गेट पुलिस पर भी फूलों की वर्षा की गई।

रविवार दोपहर सदर बाजार थाने की पुलिस रजबन में गश्त कर रही थी। तभी आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा शुरू कर दी। पुष्प वर्षा में हर समुदाय के लोग शामिल रहे। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए मेरठ पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं पुलिसकर्मियों ने इस दौरान लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उधर, पिलोखड़ी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी स्थानीय लोगों ने फूल बरसाए।

शारीरिक दूरी के नियमों का उड़ाया जा रहा मखौल

शहर के थोक बाजारों और सदर सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी के नियमों का मखौल बन रहा है। गंभीर स्तर तक पांव पसार चुके कोरोना के संक्रमण को लेकर बाजारों में अभी भी कोई विशेष संवेदनशीलता नजर नहीं आ रही है। सदर सब्जी मंडी और शहर दाल मंडी में रविवार का दिन होने के बावजूद मेले जैसा माहौल रहा। दोनों स्थानों पर लोगों की अच्छी भीड़ जुटी रही। खैरनगर में भीड़ तो गत दिनों की तुलना में कम है, लेकिन कुछ दुकानों के आगे ग्राहकों का जमावड़ा संक्रमण के लिहाज से गंभीर मामला है। ऐसे दुकानदारों द्वारा भी ग्राहकों को दूर दूर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है। बाजार में मास्क और सैनिटाइजर सड़क पर बिकते नजर आ रहे हैं। इनके मानक और गुणवत्ता को लेकर अभी संबधित विभाग सजग नहीं हैं, जबकि लोग संक्रमण रोकने के लिए कारगर साधन मान कर विश्वास कर इन्हें खरीद रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी