मेरठ में पंचायत ने दुष्‍कर्म पीड़िता के आबरु की कीमत लगाई 50 हजार, अब थाने पहुंची युवती Meerut News

पंचायत में दुष्कर्म पीड़िता की आबरु की कीमत 50 हजार रुपये लगा दी। दवाब के चलते पीड़िता ने उनकी बात मान ली और आरोपित से निकाह कर लिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:25 PM (IST)
मेरठ में पंचायत ने दुष्‍कर्म पीड़िता के आबरु की कीमत लगाई 50 हजार, अब थाने पहुंची युवती Meerut News
मेरठ में पंचायत ने दुष्‍कर्म पीड़िता के आबरु की कीमत लगाई 50 हजार, अब थाने पहुंची युवती Meerut News

मेरठ, जेएनएन। पंचायत में दुष्कर्म पीड़िता की आबरु की कीमत 50 हजार रुपये लगा दी। दवाब के चलते पीड़िता ने उनकी बात मान ली और आरोपित से निकाह कर लिया। शादी के एक माह बाद आरोपित मोदीनगर स्थित रिश्तेदारी में पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया। शनिवार को पीड़िता ने आरोपित के स्वजनों से शिकायत की थी। लेकिन उन्होंने उसे पीट पीटकर भगा दिया।

यह है पूरा मामला

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी युवती का पड़ोसी युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर आरोपित युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। एक माह पहले युवती ने शादी का दवाब बनाया तो आरोपित ने इन्‍कार कर दिया। युवती ने पिलोखड़ी चौकी पहुंचकर शिकायत की, स्थानीय लोगों ने पंचायत में दोनों पक्षों को बुला लिया। पंचायत के अंदर आरोपित ने निकाह करने से इन्‍कार करते हुए उसकी की आबरु की कीमत पचास हजार रुपये लगा दी। स्वजनों के दवाब के चलते युवती को निकाह करना पड़ गया।

आरोपितों के परिवार ने युवती को पीटकर भगाया

शादी के बाद दोनों मोदीनगर स्थित एक रिश्तेदारी में रहने लगे। युवती ने बताया कि दो दिन पहले आरोपित उसे मोदीनगर में ही छोड़कर फरार हो गया। शनिवार को पीड़िता आरोपित के स्वजनों से शिकायत करने के लिए मेरठ पहुंची थी। आरोप है कि उन्होंने उसे पीटकर भगा दिया। रविवार को युवती ने लिसाड़ी गेट थाने में आरोपित और उसके स्वजनों समेत पंचायत में मौजूद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस का क्‍या है कहना

इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि युवती ससुराल पक्ष के साथ पंचायत में मौजूद लोगों के खिलाफ शिकायत करती है, तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। -अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली

chat bot
आपका साथी