अब काम पर न आने वाले स्टाफ के खिलाफ दर्ज होगी FIR, नोडल अधिकारी ने दिए सख्‍त निर्देश

सीएमओ कार्यालय पर सोमवार शाम नोडल अधिकारी व प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने घर-घर कोरोना की जा रही रैंडम जांच कार्यक्रम की समीक्षा की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:49 PM (IST)
अब काम पर न आने वाले स्टाफ के खिलाफ दर्ज होगी FIR, नोडल अधिकारी ने दिए सख्‍त निर्देश
अब काम पर न आने वाले स्टाफ के खिलाफ दर्ज होगी FIR, नोडल अधिकारी ने दिए सख्‍त निर्देश

मेरठ, जेएनएन। सीएमओ कार्यालय पर सोमवार शाम नोडल अधिकारी व प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने घर-घर कोरोना की जा रही रैंडम जांच कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें उन्हें जानकारी हुई कि चेकिंग टीम के कुछ कर्मियों ने काम पर जाने की बात कही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए काम पर न आने वाले कर्मी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कार्यो की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में कार्यरत कुल 1378 पर्यवेक्षण टीमों ने सोमवार को घर-घर भ्रमण कर 83,121 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिनमें से 488 लक्षणयुक्त पाए गए। इनमें बुखार से 149, खांसी से 236 व श्वांस की समस्या से 103 पीड़ितों को चिह्नित किया गया। बैठक के दौरान मानव संसाधन की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें नोडल अधिकारी ने पाया गया कि शालू चौधरी, बीना यादव व कविता चौधरी सभी सहायक अध्यापिकाओं ने मंगलवार से उपस्थित होने की बात कही है। इस पर नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही निर्देशित किया की यदि कोई भी कर्मचारी मंगलवार को अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी