Good News: स्टेडियम में शुरू होंगे आउटडोर खेल, जून अंत तक आ सकते हैं दिशानिर्देश

मेरठ में अब आउटडोर खेल को लेकर जून के अंत तक गाइडलाइन जारी की जा स‍कती है। खेल विभाग इसको जारी करने के लिए जिलाअधिकारी से अनुमति के इंतजार में हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:56 PM (IST)
Good News: स्टेडियम में शुरू होंगे आउटडोर खेल, जून अंत तक आ सकते हैं दिशानिर्देश
Good News: स्टेडियम में शुरू होंगे आउटडोर खेल, जून अंत तक आ सकते हैं दिशानिर्देश

मेरठ, जेएनएन। अनलॉक का पहला चरण शुरू होने के साथ खेल व्यवस्था को भी शुरू करने की तैयारी स्टेडियम में भी शुरू हो गई है। लॉकडाउन और शारीरिक नियमों का पालन करते हुए पहले आउटडोर गेम्स की शुरुआत की जाएगी। आउटडोर खेलों में भी केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही स्टेडियम में प्रवेश करेंगे खिलाड़ियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा। कोच के मार्गदर्शन में ही खिलाड़ियों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा। चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया में जून के अंत तक खेल विभाग से भी दिशा-निर्देश मिल सकते हैं।

स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री

स्टेडियम में मुख्य गेट पर ही एंट्री के समय सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा गेट पर सैनिटाइजर गैलरी भी लगवाने की कवायद चल रही है। सैनिटाइजर गैलरी बनने से सभी खिलाड़ियों को प्रवेश करते समय और बाहर जाते समय उसी गैलरी से गुजारा जाएगा, जिससे वह स्टेडियम पहुंचने पर सैनिटाइज होकर भीतर प्रवेश करें और घर जाते समय भी सैनिटाइज होकर जाएं। आउटडोर खेलों में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, शूटिंग सहित कुछ खेलों के प्रशिक्षण ही शुरू होंगे।

इंडोर खेलों को अभी मौका नहीं

इंडोर खेलों को लेकर कोई निर्णय लिए जाने की संभावना अभी नहीं दिख रही है। इन खेलों में बैडमिंटन, जिमनास्टिक, भारोत्तोलन, तैराकी सहित स्टेडियम का जिमनेजियम अभी नहीं खुलेगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर के अनुसार आउटडोर गेम्स शुरू करने के निर्देश आए हैं लेकिन मेरठ में जिलाधिकारी से हरी झंडी मिलने पर ही इसकी शुरुआत होगी। ग्रीन जोन वाले जिलों में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यहां भी हमने तैयारी शुरू कर दी है। सैनिटाइजर गैलरी लगवाने की कोशिश करेंगे जिससे खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

खिलाड़ियों का होगा पंजीकरण

स्टेडियम में 18 साल तक के खिलाड़ियों का पंजीकरण अप्रैल महीने में है। इस साल मार्च में ही लॉकडाउन शुरू होने से पंजीकरण नहीं हो सके। स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने के बाद सबसे पहले खिलाड़ियों के पंजीकरण होंगे। योग्य खिलाड़ियों को ही पंजीकरण मिलेगा और पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

chat bot
आपका साथी