सिर्फ 1.70 फीसद सैंपल संक्रमित, 79 मरीज मिले

कोरोना की संक्रमण दर में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार और सोमवार को जहा तीन फीसद से ज्यादा सैंपलों में वायरस मिला वहीं मंगलवार को 4647 सैंपल की जाच में 79 मरीज संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:45 AM (IST)
सिर्फ 1.70 फीसद सैंपल संक्रमित, 79 मरीज मिले
सिर्फ 1.70 फीसद सैंपल संक्रमित, 79 मरीज मिले

मेरठ, जेएनएन। कोरोना की संक्रमण दर में उतार चढ़ाव जारी है। रविवार और सोमवार को जहा तीन फीसद से ज्यादा सैंपलों में वायरस मिला वहीं मंगलवार को 4647 सैंपल की जाच में 79 मरीज संक्रमित पाए गए। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना में कमी आ रही है। इसमें कोई चूक नहीं करनी है। 73 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 639 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि पिछले सप्ताह महज 11 मरीजों की मौत हुई है। एक माह पहले यह आकड़ा 46 तक पहुंच गया था। मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई है। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों से अब भी गंभीर अवस्था में मरीज रेफर किए जा रहे हैं। इससे प्रशासन को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी