एक खुद को ऑलमोस्ट पीएम व एक ऑलवेज सीएम समझते हैं, राहुल-अखिलेश पर जयंत चौधरी का तंज

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक खुद को आलमोस्ट पीएम और दूसरा आलवेज सीएम समझते हैं। अखिलेश जी आपने हमारा एक रुपया मोल बताया है हम आपको शतरंज की ढाई चाल से मात देंगे। आने वाला समय बताएगा कि मैं पलटा हूं या आपको पटखनी दूंगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Tue, 16 Apr 2024 08:44 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 08:44 AM (IST)
एक खुद को ऑलमोस्ट पीएम व एक ऑलवेज सीएम समझते हैं, राहुल-अखिलेश पर जयंत चौधरी का तंज
एक खुद को ऑलमोस्ट पीएम व एक ऑलवेज सीएम समझते हैं, राहुल-अखिलेश पर जंयत चौधरी का तंज

जागरण टीम, मेरठ। (Lok Sabha Election 2024) राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक खुद को आलमोस्ट पीएम और दूसरा आलवेज सीएम समझते हैं। अखिलेश जी आपने हमारा एक रुपया मोल बताया है, हम आपको शतरंज की ढाई चाल से मात देंगे।

आने वाला समय बताएगा कि मैं पलटा हूं या आपको पटखनी दूंगा। सोमवार को सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में जयन्त ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों से शुरुआत की।

जयंत बोले- वर्तमान सरकार चौधरी साहब की मंशा कर रही पूरी

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का सपना किसानों को आगे बढ़ाने और उन्हें जमीनों का मालिक बनाने का था। इन्हीं नीतियों के चलते रालोद एनडीए में शामिल हुआ है। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मंशा से चौधरी साहब कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना चाहते थे। वर्तमान सरकार इस मंशा को पूरा कर रही है।

बिजनौर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पार्टी प्रत्याशी चंदन सिंह के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि रालोद भाईचारे की भावना के साथ काम करता है। अब भाजपा के साथ संगम हो गया है। कांग्रेस और विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि बाबा साहब डा. आंबेडकर को कई दशक बाद भारत रत्न दिया गया। चौधरी चरण सिंह की भी कांग्रेस ने उपेक्षा की।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का किया समर्थन, बोले- पृथक प्रदेश ठीक लेकिन मायावती सत्ता में...

chat bot
आपका साथी