संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला है शव, पुलिस कर रही जांच Bijnor News

अलीगढ़ का रहने वाले एक बुजुर्ग की संदिग्‍ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है। उसका शव रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:57 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला है शव, पुलिस कर रही जांच Bijnor News
संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला है शव, पुलिस कर रही जांच Bijnor News

बिजनौर, जेएनएन। हल्दौर की सहकारी गन्ना विकास समिति के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जनपद अलीगढ़ निवासी रामबाबू सिंह (65 वर्ष) सहकारी गन्ना समिति हल्दौर में चपरासी के पद पर तैनात था। करीब दो साल पूर्व वह गन्ना समिति से सेवानिवृत्त होने के बाद नगर में किराए के मकान में रह रहा था। करीब एक साल पूर्व उसकी पत्नी की हल्दौर में सुबह की सैर के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने कमरे में अकेले रहता था।

शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे लोगों को हल्दौर रेलवे फाटक के निकट ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव की शिनाख्त रामबाबू सिंह के रूप में हुई। कुछ लोगों का मानना है कि रामबाबू की मौत शौच के लिए जाते समय हुई है, क्योंकि शव के पास ही पानी का एक प्लास्टिक का खाली डिब्बा पड़ा मिला है। रामबाबू की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी