दिल्ली हिसा के बाद सड़कों पर उतरा सरकारी अमला

दिल्ली में हिसा के बाद वेस्ट यूपी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित है। बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने अधीनस्थों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न मार्गो पर पैदलमार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 09:00 AM (IST)
दिल्ली हिसा के बाद सड़कों पर उतरा सरकारी अमला
दिल्ली हिसा के बाद सड़कों पर उतरा सरकारी अमला

मेरठ, जेएनएन: दिल्ली में हिसा के बाद वेस्ट यूपी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित है। बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने अधीनस्थों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न मार्गो पर पैदलमार्च निकाला। लोगों से शहर में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। साथ ही अतिसंवेदनशील एरिया में 24 घंटे के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

बुधवार की शाम पांच बजे एडीजी प्रशांत कुमार, कप्तान अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण फोर्स के साथ हापुड़ अड्डे पर पहुंचे। यहां से पैदल पैदल मार्च निकालते हुए सभी पुलिस अफसर इंदिरा चौक आए। वहां से ईव्ज चौराहा होते हुए बच्चा पार्क पहुंचे, जहां से थापर नगर को निकलकर सोतीगंज पहुंचे। जहां से बेगमपुल आकर मार्च खत्म कर दिया। एडीजी ने बताया कि मार्च के दौरान सभी से अमन कायम करने की अपील की गई है। साथ ही बताया गया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। थाना पुलिस पहले ही शांति समिति की बैठक कर चुकी है। फिलहाल मोहल्लों में शांति समिति की बैठक चल रही है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील प्वाइंटों पर पहले से ही पुलिस तैनात है। पुलिस की बड़ी संख्या रिजर्व में रखी गई है। ताकि कुछ भी अंदेशा हुआ तो पुलिस बल मौके पर पहुंचेगा।

मार्च में शहर के मौअजिज लोग भी शामिल हुए : अफसरों के साथ हापुड़ अड्डे से ही फ्लैगमार्च में मोअजिज्ज लोग भी शामिल हुए। सभी ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि सभी आपसी भाईचारा बनाकर रखेंगे। सभी लोगों को अपने-अपने मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

चार प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात : मेरठ में 20 दिसंबर की हिसा में छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने फिलहाल जनपद में शांत व्यवस्था काबू कर ली है। फिर से दिल्ली में हिसा के बाद मेरठ में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। अतिसंवेदनशील चार प्वाइंटों हापुड अड्डे, जाकिर कालोनी, भूमिया पुल और लिसाड़ी चौराहे पर पुलिस बल लगा दिया है। पीएसी और आरएएफ की दो कंपनी भी पुलिस के साथ ड्यृूटी बदल-बदल कर लगाई जा रही है। एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ दिनेश शुक्ला संयुक्त रूप से संवेदनशील एरिया का लगातार भ्रमण कर रहे है।

मार्च के दौरान जाम हुई सड़कें : पुलिस के पैदल मार्च के दौरान हापुड़ अड्डे से लेकर बेगमपुल तक भयंकर जाम लगा रहा। एक साथ इतना पुलिस बल सड़क पर आने से दोनों तरफ से लोग जाम में फंस गए। काफी लोग ऐसे थे, जो बाजार में खरीदारी करने आए थे।

chat bot
आपका साथी