डेंगू के नौ नए मरीज मिले, कुल संख्या 1500 के पार

गुरुवार को जिले में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या अब 1508 हो चुकी है। इनमें 807 शहरी व 701 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 08:15 AM (IST)
डेंगू के नौ नए मरीज मिले, कुल संख्या 1500 के पार
डेंगू के नौ नए मरीज मिले, कुल संख्या 1500 के पार

मेरठ, जेएनएन। गुरुवार को जिले में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या अब 1508 हो चुकी है। इनमें 807 शहरी व 701 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि गुरुवार को मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र के कंकरखेड़ा, जयभीमनगर, कैंट, रजबन, राजेंद्रनगर में एक-एक मरीज मिले। वहीं, ग्रामीण इलाके में चार मरीज मिले हैं। अब तक जिले में शहर के मलियाना क्षेत्र में डेंगू के सर्वाधिक 121 मरीज व दूसरे स्थान पर इससे कुछ दूरी पर स्थित कंकरखेड़ा में अब तक 110 मरीज मिल चुके हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में रोहटा में अब तक सर्वाधिक 99 मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के 257 सक्रिय मरीज हैं, इनमें 64 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 193 घरों में रहकर इलाज करा रहे हैं। 1251 मरीज अब तक रिकवर भी हो चुके हैं।

3641 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं : गुरुवार को जिले में 3641 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित तीन सक्रिय मरीज हैं। इनमें दो मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और एक घर पर रहकर अपना इलाज करवा रहा है।

आज 152 केंद्रों पर 35 हजार से अधिक कोरोना टीके लगाने का लक्ष्य : जिले में शुक्रवार को 35960 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 152 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि कुल लक्ष्य में कोवैक्सीन की 10810 व कोविशील्ड की 25150 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, गुरुवार को चले टीकाकरण अभियान में कुल 15899 लोगों को टीका लगा। जिसमें 5359 को पहली डोज व 10540 को दूसरी डोज दी गई। इसके लिए वैक्सीन की 1623 वायल प्रयोग में लाई गईं।

chat bot
आपका साथी