बिजनौर में एनआइए अफसर और उनकी पत्‍नी के हत्यारोपित मुनीर की गैंगस्टर कोर्ट में हुई पेशी

Murdered Munir एनआइए अफसर और उनकी पत्नी का हत्यारोपित है मुनीर। कड़ी सुरक्षा के बीच मुनीर को बिजनौर कारागार से कोर्ट लाया गया । हत्या के मामले में तत्कालीन एसओ राजकुमार शर्मा ने गवाही दी है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 09:57 PM (IST)
बिजनौर में एनआइए अफसर और उनकी पत्‍नी के हत्यारोपित मुनीर की गैंगस्टर कोर्ट में हुई पेशी
एनआइए अफसर और उनकी पत्‍नी के हत्यारोपित मुनीर की कोर्ट में हुई पेशी।

बिजनौर, जेएनएन। गैंगस्टर एक्ट की विशेष कोर्ट में एनआइए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या समेत कई मामलों में आरोपित मुनीर की पेशी हुई। हत्या के मामले में तत्कालीन एसओ राजकुमार शर्मा ने गवाही दी है। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल राधेश्याम पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में तैनात रहे।

यह है मामला

तीन अप्रैल 2016 को स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी एनआइए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शातिर अपराधी मुनीर के अलावा तंजीम, जानी, रिजवान व रेयान को जेल भेजा गया था। मुनीर पर 91 लाख रुपये की बैंक लूट सहित कई गंभीर केस हैं। सभी आरोपितों पर गैंगस्टर लगाई गई थी। वर्तमान में मुनीर तिहाड़ जेल में बंद है। सात सितंबर को वह तिहाड़ जेल से मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश हुआ था। इसके बाद उसे जिला कारागार बिजनौर में रोक लिया गया था। शुक्रवार को आरोपित मुनीर को कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। एडीजीसी सलीम अख्तर ने बताया कि कोर्ट में हत्या के मामले में विवेचक एवं तत्कालीन एसओ स्योहारा राजकुमार शर्मा के बयान दर्ज किए गए । सात सितंबर को गवाह संतोष कुमार और राजीव के बयान दर्ज किए गए थे । गैंगस्टर कोर्ट में 16 सितंबर को अन्य गवाहों के बयान दर्ज होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल राधेश्याम पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में तैनात रहे ।

अगली सुनवाई 15 सितंबर को

मुनीर, तंजीम, जोनी, रिजवान व रेयान एनआइए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या में आरोपित हैं। इस मामले में दो मुख्य गवाहों के बयान दर्ज होने हैं। जिसमें 15 सितंबर को सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है। जल्दी जल्दी तारीख लगने के कारण मुनीर को अभी जिला कारागार बिजनौर में रखा गया है । 

chat bot
आपका साथी