जन्म से 28 दिन तक नवजात शिशु की देखभाल बेहद जरूरी

जन्म के बाद 28 दिन तक नवजात शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली बेहद कमजोर होती है। इस अंतराल में शिशु (28 दिन से कम) की बेहद देखभाल जरूरी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 08:00 AM (IST)
जन्म से 28 दिन तक नवजात शिशु की देखभाल बेहद जरूरी
जन्म से 28 दिन तक नवजात शिशु की देखभाल बेहद जरूरी

मेरठ, जेएनएन। जन्म के बाद 28 दिन तक नवजात शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली बेहद कमजोर होती है। इस अंतराल में शिशु (28 दिन से कम) की बेहद देखभाल जरूरी रहती है। इसके लिए उसे पौष्टिक आहार के साथ ही स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जाना चाहिए। कंगारू मदर केयर व छह माह शिशु को सिर्फ स्तनपान ही कराना चाहिए। संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही शिशु का नियमित टीकाकरण कराया जाना चाहिए। सात नवंबर यानि शिशु सुरक्षा दिवस को लेकर मेडिकल कालेज के बाल एवं शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष विशेषज्ञ डा. विजय जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रदेश में प्रति एक हजार में में 30-35 की शिशु मृत्यु दर है। देश में प्रत्येक वर्ष करीब 2.5 लाख शिशु जन्म लेते हैं और प्रत्येक एक मिनट में कहीं न कहीं शिशु दम तोड़ देता है। 24 घंटे में ही जन्म लेने वाले शिशुओं में 40 प्रतिशत की मृत्यु अलग-अलग वजहों में हो जाती है। उन्होंने बताया इसके लिए शिशुओं का असामयिक जन्म, संक्रमण व अन्य विकृति जिम्मेदार होती है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डा. उमंग अरोड़ा ने बताया कि सरकार की पहल से पहले के वर्षो की तुलना में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शिशु के जन्म लेने के लिए मां का स्वास्थ्य ठीक होना जरूरी होता है। ऐसे में गर्भवतियों के पोषण के लिए कई जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं चल रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी