मुजफ्फरनगर में कोरोना ने मचाई आफत, सोमवार को फिर निकले 494 नए संक्रमित

मुजफ्फरनगर में एक दिन में ही 494 मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में चार छोटे बच्चें भी शामिल रहे। बच्चों में कोरोना का असर बढ़ने से बड़ों की भी चिंता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2500। छोटे बच्चों में भी तेजी से संक्रमण बढ़ने से परेशानी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:49 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में कोरोना ने मचाई आफत, सोमवार को फिर निकले 494 नए संक्रमित
मुजफ्फरनगर में 494 नए कोरोना संक्रमित मिले।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है। यही स्थिति रही तो जनवरी में ही कोरोना घर-घर में पहुंचकर लोगों को अपनी चपेट में लेगा। सोमवार को आई रिपोर्ट ने फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा गई है। एक दिन में ही 494 मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में चार छोटे बच्चें भी शामिल रहे। बच्चों में कोरोना का असर बढ़ने से बड़ों की भी चिंता बढ़ गई है।

कोरोना संक्रमण जनपद में तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची जांच रिपोर्ट में 494 कोरोना संक्रमित मरीज निकले हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ी जा रही है। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि सोमवार काे सामने आई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में 494 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इसमें पांच वर्ष से कम आयु के चार बच्चों में भी कोरोना के लक्षण हैं, जिन्हें माता-पिता की निगरानी में होम आइसोलेट किया है। इतनी पड़ी संख्या में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 380 मरीज ऐसे हैं, जो पहले कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए थे। वहीं 114 मरीज अचानक हुई जांच में सामने आए हैं। कोरोना के नए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

कोरोना सक्रिय मरीज 2500, पाबंदियां बेअसर

जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2500 तक पहुंच गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन चुनावी कार्य में व्यस्त होकर रह गया है। शासन ने जनपद में 1000 से अधिक सक्रिय मरीज होने पर जिम, सैलून सहित कई प्रकार की गतिविधियों बंद रखने के आदेश थे। 2500 कोरोना सक्रिय मामले होने के बाद भी प्रशासन शासन के निर्देश अमल में नही ला पा रहा है। यही कारण कोरोना के मामले बढ़ने की समस्या बन रहा है। 

chat bot
आपका साथी