राष्ट्रीय प्रतियोगिता : पारुल ने जीता स्वर्ण, ओलंपिक कोटे से चूकी

पटियाला में शुक्रवार को हुई 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 के पहले ही दिन मेरठ की शुरुआत स्वर्ण पदक से हुई है। प्रतियोगिता के पहले दिन मेरठ की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ को 1604.07 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 06:44 AM (IST)
राष्ट्रीय प्रतियोगिता : पारुल ने जीता स्वर्ण, ओलंपिक कोटे से चूकी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता : पारुल ने जीता स्वर्ण, ओलंपिक कोटे से चूकी

मेरठ, जेएनएन। पटियाला में शुक्रवार को हुई 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 के पहले ही दिन मेरठ की शुरुआत स्वर्ण पदक से हुई है। प्रतियोगिता के पहले दिन मेरठ की पारुल चौधरी ने 5,000 मीटर दौड़ को 16:04.07 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालाकि पारुल 15:10.00 मिनट के ओलंपिक क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड से काफी दूर रहीं। पांच हजार मीटर के अलावा पारुल चौधरी तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में भी हिस्सा लेंगी, जिसमें पारुल के ओलंपिक कोटा हासिल करने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। पांच हजार मीटर के इवेंट में रजत पदक कोमल चौधरी महाराष्ट्र ने 16:26.89 मिनट समय लेकर व कास्य अंकिता उत्तराखंड 16:58.07 मिनट के साथ जीता। मेरठ की ही एक अन्य खिलाड़ी ज्योति ने किसी कारणवश रेस को पूरा नहीं किया और वह बीच में ही रुक गई।

मेरठ के नाम और भी आएंगे पदक

जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार प्रतियोगिता के पहले ही दिन स्वर्ण पदक जीतने से अन्य खिलाड़ियों में उत्साह है। आशा करते हैं की पारुल जल्द ही 3000 मीटर स्टीपल चेज में ओलंपिक क्वालीफाई कर लेंगी। इस प्रतियोगिता में मेरठ की एथलीट किरण बालियान गोला फेंक, रविंद्र कुमार 200 मीटर, प्रियंका गोस्वामी की 20,000 मीटर रेस वाक में स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं। इनके अलावा भाला फेंक में अन्नू रानी, लंबी कूद में युगांत शेखर सिंह, शाटपुट में शिवम चौधरी और रिले में सुमित कुमार व अभिषेक कुमार और बालिकाओं में डिस्कस थ्रो में सीमा अंटिल, शिवानी भी उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं।

पारुल ने 26 सेकेंड के लिए की है कड़ी मेहनत

कोच गौरव त्यागी ने बताया कि तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में ओलंपिक क्वालीफाई का स्टैंडर्ड 9:30 मिनट का है जबकि पारुल की पिछले साल 9:56 की टाइमिंग रही थी। इस 26 सेकेंड को जीतने के लिए पारुल ने पूरे साल कड़ी मेहनत की है। पारुल ने इससे पहले व‌र्ल्ड रेलवे गेम्स में तीन हजार मीटर स्टीपल चेज और आठ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। अगस्त 2019 में पारुल ने ओलंपियन सुधा सिंह को 3,000 मीटर स्टीपल चेज में हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उसी साल 23वें एशियन चैंपियनशिप दोहा में पांच हजार मीटर में कांस्य पदक जीता था। यह दौड़ पारुल ने 15:36:03 मिनट में पूरी की थी।

chat bot
आपका साथी