गंदगी फैलाने पर चार चालान काटे, जुर्माना वूसला

नगर निगम की निर्माण विभाग की टीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:14 AM (IST)
गंदगी फैलाने पर चार चालान काटे, जुर्माना वूसला
गंदगी फैलाने पर चार चालान काटे, जुर्माना वूसला

मेरठ, जेएनएन : सड़क पर कचरा फैलाने पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने चार चालान काटे। इसके सापेक्ष 800 रुपये जुर्माना वसूला गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रवि शेखर के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सुभाष नगर, मेघदूत चौराहा और इंदिरा चौक के चार दुकानदारों को सड़क पर कचरा डालते हुए पकड़ा। इनसे सड़क पर गंदगी फैलाने पर 200-200 रुपये जुर्माना वसूला गया है। रवि शेखर ने बताया कि सुभाष नगर में एक खराद मशीन संचालक पर भी कार्रवाई की गई है। सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह कूड़ा डस्टबिन में डालें, सड़क पर न फेंकें। अगर दोबारा सड़क पर कूड़ा डालते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विरोध पर चेतावनी देकर लौटी टीम : नगर निगम की निर्माण विभाग की टीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण को लेकर अभियान चलाया। सहायक अभियंता नानक चंद के नेतृत्व में टीम वार्ड 79 पहुंची। पिलोखड़ी रोड पर कमेले के पुल तक कई स्थानों पर निर्माण सामग्री सड़क पर मिली। नगर निगम की टीम ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। लोग एक दिन की मोहलत मागने लगे। टीम चेतावनी देकर लौट आई। इसी तरह वार्ड 50 अंतर्गत किला रोड पर भी कई जगह निर्माण सामग्री सड़क पर मिली। लेकिन यहां भी जुर्माने की कार्रवाई नहीं हो सकी। सहायक अभियंता का कहना है कि गुरुवार को प्रवर्तन दल के साथ टीम दोबारा भेजी जाएगी। चेतावनी के बाद भी दोनों मार्गो से निर्माण सामग्री नहीं हटाई जाती है तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

आरजी कालेज में नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू : आरजी पीजी कालेज में बीए, बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष, एमए, एमएससी, एमकाम तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं अपना नवीनीकरण 22 अक्टूबर से आनलाइन करवा सकती हैं। प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा ने बताया कि नवीनीकरण करने की समस्त जानकारी कालेज की वेबसाइट पर दी गई है।

chat bot
आपका साथी