Muzaffarnagar Coronavirus News: मुजफ्फरनगर में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले, 47 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे

Muzaffarnagar Coronavirus Update मुजफ्फरनगर में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सरकारी कार्यालयों के साथ अन्य स्थानों पर संक्रमित मिलने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। 47 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:17 PM (IST)
Muzaffarnagar Coronavirus News: मुजफ्फरनगर में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले, 47 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे
मुजफ्फरनगर में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सरकारी कार्यालयों के साथ अन्य स्थानों पर संक्रमित मिलने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। 47 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिला अस्पताल सहित अन्य कई स्थानों पर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद सामने आ रही रिपोर्ट की प्रक्रिया में मंगलवार को 1387 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट सीएमओ के पास पहुंची। रिपोर्ट में 42 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें चार आरटीपीसीआर, 34 रैपिड एंटीजन किट और चार निजी लैब में संक्रमित मिले हैं। वहीं 47 मरीज कोरोना को मात देकर बाहर आए हैं, जिन्हें स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को 42 कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जबकि 47 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी