एसपी कार्यालय में मां और तीन बेटियों ने अपने ऊपर उड़ेल लिया मिट्टी का तेल, बागपत पुलिस ने की कार्रवाई

मंगलवार को बागपत में वृद्धा मुन्नी व तीन बहन गुलफ्सा शबनम व जायदा एसपी आफिस पहुंचीं। और अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुदकशी का प्रयास किया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और उनसे मिट्टी के तेल की बोतल छीन ली।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 10:56 PM (IST)
एसपी कार्यालय में मां और तीन बेटियों ने अपने ऊपर उड़ेल लिया मिट्टी का तेल, बागपत पुलिस ने की कार्रवाई
बागपत एसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को पकड़ती पुलिस

बागपत, जागरण संवाददाता। फौजी की लाइसेंसी राइफल गायब प्रकरण में एक युवक के साथ किए गए अमानवीय कृत्य में इंसाफ नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए वृद्ध मां व तीन बहनों ने एसपी आफिस में जमकर हंगामा काटा और मिट्टी का तेल डालकर खुदकशी का प्रयास किया। किसी तरह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

यह है मामला

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव निवासी फौजी मनोज की नवंबर 2021 में एक शादी समारोह में लाइसेंसी राइफल गायब हो गई थी। इसका आरोप कस्बा बड़ौत निवासी आस मोहम्मद पर लगाया था। 18 नवंबर 2021 की दोपहर चार बाइकों पर सवार छह-सात लोग आस मोहम्मद को घर से उठाकर अपने साथ ले गए थे। आरोपितों ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताया था और बड़ौत-अमीनगर सराय रोड पर एक फार्म हाउस समेत विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर अमानवीय कृत्य किया था। बाद में आरोपित गंभीर हालत में आस मोहम्मद को बड़ौत कोतवाली छोड़कर चले गए थे। आरोपित क्राइम ब्रांच से नहीं, बल्कि दूसरे समुदाय से थे। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश बड़ौत कोतवाली पुलिस ने 29 नवंबर 2021 को पीड़ित की बहन की तहरीर पर आरोपित बिट्टू, मनोज और सोनू निवासीगण गुराना गांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में गायब राइफल एक अन्य व्यक्ति ने फौजी को दे दी थी।

एसपी आफिस में खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेला

मंगलवार को आस मोहम्मद की वृद्ध मां मुन्नी व तीन बहन गुलफ्सा, शबनम व जायदा एसपी आफिस पहुंची और अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुदकशी का प्रयास किया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और उनसे मिट्टी के तेल की बोतल छीन ली। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने केस की निष्पक्ष विवेचना नहीं की और आरोपितों से संगीन धाराएं हटा दी। इसको लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने चारों महिला पर धारा 309 में मुकदमा दर्ज कर लिया। यह धारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में लगाई जाती है।

इनका कहना है...

इस मामले की जांच मेरठ एसपी क्राइम अनित कुमार ने की थी। आरोपितों की अदालत से जमानत हो चुकी है। पुलिस पर लगे आरोप गलत हैं। खुदकशी का प्रयास करने पर महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनको थाने से जमानत दे दी गई है।

नीरज कुमार जादौन, एसपी।  

chat bot
आपका साथी